‘सच कहूं तो ये पिच धीमी थी’
सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने मैच हारने के बाद कहा कि सच कहूं तो ये पिच धीमी थी। विपक्षी टीम ने बैक-एंड में अच्छी गेंदबाजी की और मैच को कंट्रोल में रखते हुए हमें फायदा नहीं उठाने दिया। मुझे लगा कि हमारी शुरुआत अच्छी रही, लेकिन बाद में उन्होंने अच्छी वापसी की। इस काली मिट्टी की पिच की हमें धीमी होने की उम्मीद थी, लेकिन ये समय के साथ और भी धीमी होती चली गई। ऋतुराज ने बताए हार के कारण
ऋतुराज गायकवाड़ ने आगे कहा कि हमने पावरप्ले में बहुत सारे रन लुटाए, एक कैच छोड़ा और एक ओवर महंगा पड़ा। फिर भी हम उन्हें 19वें ओवर तक ले गए, जो अच्छा प्रयास था। 170-175 के आसपास का स्कोर हमारे लिए अच्छा होता। अंत में थोड़ी ओस भी थी, लेकिन मोईन ने 15वें-16वें ओवर में भी गेंद को स्पिन कराया।
मार्करम ने जड़ा अर्धशतक
मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 165 रन लगाए थे। शिवम दुबे ने सर्वाधिक 45 रन तो अजिंक्य रहाणे ने 35 रन और रवींद्र जडेजा ने 31 रन की पारी खेली। इसके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज 30 का स्कोर तक नहीं पहुंच सका। इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.1 ओवर में 166 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। हैदराबाद के लिए एडेन मार्करम ने 50 तो अभिषेक शर्मा ने 37 रन की पारी खेली।