scriptबॉयकाट की सर्वकालीन टेस्ट टीम में सचिन और कोहली का ‘बॉयकाटÓ | no sachin and kohli in the team of baycott | Patrika News

बॉयकाट की सर्वकालीन टेस्ट टीम में सचिन और कोहली का ‘बॉयकाटÓ

टीम इंडिया के बल्लेबाजों तथा गेंदबाजों ने भले ही अपने शानदार खेल से
दुनिया भर में अपनी चमक बिखेरी हो लेकिन वे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान
ज्योफ्री बॉयकाट की सर्वकालीन टेस्ट टीम में जगह बनाने में सफल नहीं रहे।

जयपुरDec 16, 2016 / 06:27 pm

निखिल शर्मा

baycott

baycott

मुंबई। इंग्लैंड के पूर्व धुरंधर क्रिकेटर बॉयकाट ने सर्वकालिक खिलाड़यिों की छटनी कर एक टेस्ट एकादश तैयार की है लेकिन इसमें एक भी भारतीय नाम शामिल नहीं है। यह हैरानी भरा ही है कि पूर्व भारतीय दिग्गज ओपनर सुनील गावस्कर ,महान गेंदबाज कपिल देव तथा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर समेत कोई भी खिलाड़ी बॉयकाट को प्रभावित नहीं कर सका। 76 वर्षीय बॉयकाट यहां एक कार्यक्रम में शिरकत करने आये हैं।

यहां पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा, यह वाकई हैरानी भरा है कि टीम में किसी भी भारतीय खिलाड़ी को स्थान नहीं मिला। टीम में डब्ल्यूजी ग्रेस तथा सर जैक होब्स को ओपनर के रूप में चुना है जबकि सर विवियन रिचड्र्स और सर गैरी सोबर्स को मध्यक्रम में जगह दी गयी है। उन्होंने कहा, गावस्कर एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और वह मेरे मित्र भी है लेकिन क्या उन्हें ग्रेस तथा होब्स के ऊपर रखा जा सकता है।

मैंने खुद को भी टीम में शामिल नहीं किया है। इसी प्रकार उन्होंने अन्य भारतीय दिग्गजों को भी टीम में शामिल न किये जाने के बारे में तर्क दिये। उल्लेखनीय है कि बॉयकाट ने टीम में महान बल्लेबाज सर डोनाल्ड ब्रैडमैन को तथा वेस्टइंडीज के जार्ज हेडली को भी शामिल किया है। बॉयकाट ने इंग्लैंड की तरफ से 108 टेस्ट खेलते हुये 8114 रन बनाये हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 248 रन था।

Hindi News / बॉयकाट की सर्वकालीन टेस्ट टीम में सचिन और कोहली का ‘बॉयकाटÓ

ट्रेंडिंग वीडियो