बेंगलूरु। बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया की जीत दर्ज करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करते टीम को जीत की बधाई दी। उनके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी। इससे पहले अभिनेता ने शाहरुख मैच के दौरान कॉमेंट्री करते हुए नजर आए थे।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने बांग्लादेश के सामने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 147 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत तेज रही। ऐसा लग रहा था कि मैच भारत के हाथ से चला जाएगा लेकिन 15वें ओवर में घातक साबित दिख रहे अल अमीन को चलता कर दिया और मैच का रुख बदल दिया।
आखिरी ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे, लेकिन पांड्या की दमदार गेंदबाजी से बांग्लादेशी खिलाड़ी जीता हुआ मैच हार गए। आखिरी 3 गेंदों में लगातार 3 विकेट लेकर भारत ने यह मैच 1 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ भारत अभी वर्ल्ड कप में बना हुआ है, और बांग्लादेश बाहर हो गया है।
Hindi News / PM मोदी और शाहरुख खान ने दी टीम इंडिया को जीत की बधाई