scriptMau News: त्योहार पर नहीं खरीदा लहंगा, नाबालिग ने फांसी लगा कर दी जान | Patrika News

Mau News: त्योहार पर नहीं खरीदा लहंगा, नाबालिग ने फांसी लगा कर दी जान

परिजनों की आर्थिक स्थिति बच्चों पर किस तरह का सामाजिक और भावनात्मक प्रेशर डाल रही यह बात कुछ घटनाओं से लोगों के सामने आ रही है।

मऊNov 11, 2024 / 02:17 pm

Abhishek Singh

Death of accused in jail
परिजनों की आर्थिक स्थिति बच्चों पर किस तरह का सामाजिक और भावनात्मक प्रेशर डाल रही यह बात कुछ घटनाओं से लोगों के सामने आ रही है। कुछ इसी तरह का मामला बलिया जिले के सुखपुरा थानाक्षेत्र के भलूही गांव में लहंगा न दिलाने पर एक 14 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि किशोरी कई दिनों से अपने परिजनों से छठ पर पहनने के लिए लहंगे की मांग कर रही थी, परंतु आर्थिक तंगी की वजह से परिजनों ने उसे लहंगा नहीं दिलाया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। सुखपुरा थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि किशोरी के पिता बाहर कमाते थे। परिजनों के पास उतना पैसा नहीं था जिससे वो उसे लहंगा दिला सके। इसी से नाराज किशोरी ने ये कठोर कदम उठा लिया।

Hindi News / Mau News: त्योहार पर नहीं खरीदा लहंगा, नाबालिग ने फांसी लगा कर दी जान

ट्रेंडिंग वीडियो