scriptबेडशीट साफ सुथरे रखें, नियमित हो रेकॉर्ड संधारण | Patrika News
बूंदी

बेडशीट साफ सुथरे रखें, नियमित हो रेकॉर्ड संधारण

जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने शुक्रवार को बूंदी शहर में स्थित बसेरों का औचक निरीक्षण कर यहां जरूरतमंदों के लिए किए गए सर्दी से बचाव के इंतजामों का जायजा लिया।

बूंदीJan 04, 2025 / 07:46 pm

पंकज जोशी

बेडशीट साफ सुथरे रखें, नियमित हो रेकॉर्ड संधारण

बूंदी. रैन बसेरे का निरीक्षण करते जिला कलक्टर।

बूंदी. जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने शुक्रवार को बूंदी शहर में स्थित बसेरों का औचक निरीक्षण कर यहां जरूरतमंदों के लिए किए गए सर्दी से बचाव के इंतजामों का जायजा लिया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह सिंह तोमर भी मौजूद रहे। जिला कलक्टर ने लंका गेट, कुंभा स्टेडियम तथा देवपुरा क्षेत्र में नगर परिषद द्वारा संचालित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरों में सर्दी से बचाव के इंतजाम देख। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका के 3 जनवरी के अंक में शहर के आश्रय स्थल बीमार,जरूरतमंदों की ठंड में छूट रही धूजणी शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और रात को जिला कलक्टर ने शहर के तीनों आश्रय स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि रैन बसेरों में महिला एवं पुरुषों के ठहरने की अलग-अलग व्यवस्था रहे। साथ ही रैन बसेरों में खराब सीसीटीवी कैमरों को ठीक कर लगवाए जाए। साथ बंद टेलीविजन भी चालू करवाने के निर्देश दिए । उन्होंने निर्देश दिए कि रैन बसेरों में शौचालय साफ रहे और विद्युत रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था रहे।

Hindi News / Bundi / बेडशीट साफ सुथरे रखें, नियमित हो रेकॉर्ड संधारण

ट्रेंडिंग वीडियो