scriptजसप्रीत बुमराह ने दूर की कप्तान धोनी की चिंता | Jasprit Bumrahs performance eases MS Dhonis worries | Patrika News

जसप्रीत बुमराह ने दूर की कप्तान धोनी की चिंता

कप्तान धोनी ने आस्ट्रेलिया दौरे से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आस्ट्रेलिया दौरे की खोज करार दिया है।

Feb 03, 2016 / 09:59 pm

कमल राजपूत

Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah

नई दिल्ली। हाल ही में आस्ट्रेलिया दौरे से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की। भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने तो बुमराह को आस्ट्रेलिया दौरे की खोज करार दिया है।

बुमराह का गेंदबाजी एक्शन श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के मिलता जुलता है। जिस तरह मलिंगा अपने साइड आर्म एक्शन के चलते दुनिया भर में जाने जाते हैं। वैसे ही बुमराह का साइड आर्म एक्शन भी कुछ हद तक मलिंगा से मिलता-जुलता है। जिसके चलते बुमराह को भारत का लसिथ कहा जाने लगा है।

टी-20 सीरीज में किया था बेहतरीन प्रदर्शन

आस्ट्रेलिया दौरे पर बुमराह ने सिडनी में खेले आखिरी वनडे मैच शानदार गेंदबाजी की थी। इस मैच में बुमराह ने 10 ओवर में 40 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट लिए थे। इसके बाद बुमराह ने टी-20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने एडिलेड में 23 रन पर तीन विकेट और मेलबर्न में 37 रन पर दो विकेट लेकर भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। आखिरी मैच में बुमराह थोड़े मंहगे साबित हुए थे। इस मैच उन्होंने 43 रन देकर मात्र एक विकेट लिया था।

फॉकनर और जॉन हेंस्टिंग्स को विकेट लेकर चौंकाया

आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले इस युवा तेज गेंदबाज ने एडिलेड में जिस तरह जेम्स फॉकनर और मेलबर्न में जॉन हेंस्टिंग्स, एंड्रयू टाय को बोल्ड किया, उसने कहीं न कहीं मलिंगा की याद आ गई। मलिंगा भी आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं। मेलबर्न में बुमराह की दोनों यॉर्कर का हेंस्टिंग्स और टाय के पास कोई जवाब नहीं था।

मलिंगा ने दी बुमराह को खास सलाह
बुमराह खुद में आत्मविश्वास में अपना सबसे बड़ा हथियार मानते हैं। अपने अलग बॉलिंग एक्शन के बारे में बुमराह का कहना है कि इसके फायदे भी हैं और कुछ नुकसान भी। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने एक्शन को लेकर मलिंगा से भी बात की थी क्योंकि उनका भी एक अलग एक्शन है। मलिंगा का कहना था कि इस एक्शन से तुम जहां चाहे वहां गेंदबाजी कर सकते हो और इसे बदलने की कोई जरूरत नहीं है। अगर तुम इस एक्शन से सहज हो तो निश्चित ही इससे विकेट मिलेगी।’

धोनी भी हुए बुमराह के फैन
धोनी ने बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि मैं हमेशा गेंदबाजी को लेकर चिंतित रहता था लेकिन बुमराह के आने से टीम में तेज गेंदबाजी संतुलित दिखाई दे रही है। धोनी ने बुमराह को आस्ट्रेलिया दौर की खोज बताया है और साथ ही कहा यदि वह अपने प्रदर्शन को निरंतर बरकरार रखता है तो वह आगे चलकर टीम के लिए अच्छा गेंदबाज साबित हो सकता है। धोनी ने कहा कि बुमराह में काफी क्षमता दिखाई देती है और वह यॉर्कर भी खतरनाक अंदाज में डाल लेते हैं। मेरा हमेंशा से यह मानना है कि छोटे फॉरमैट में सफल होने के लिए आपको यॉर्कर पर महारत हासिल करनी होगी।



Hindi News / जसप्रीत बुमराह ने दूर की कप्तान धोनी की चिंता

ट्रेंडिंग वीडियो