Indian Coast Guard Recruitment : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 9 फरवरी, 2020 (सुबह 10 बजे से)
-ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख : 15 फरवरी, 2020 (शाम 5 बजे तक)
-एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख : 25 फरवरी, 2020
शैक्षिक योग्यता : सामान्य शाखा
उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक डिग्री हासिल कर रखी हो। साथ ही उम्मीदवार ने क्लास 12 गणित एवं भौतिकी विज्ञान या समकक्ष विषयों के साथ कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ पास कर रखी हो। जिन उम्मीदवारों के पास क्लास 12 में गणित एवं भाौतिकी विज्ञान विषय नहीं थे, वे सामान्य ड्यूटी पदों के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।
Indian Coast Guard Recruitment : उम्र सीमा
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 1 जुलाई 1990 से 30 जून, 1999 के बीच पैदा हुए होंष्।
Indian Coast Guard Recruitment
-जिन उम्मीदवारों के डिग्री में उच्च अंक हासिल होंगे, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी
-उम्मीदवारों को किसी एक शाखा या एक परीक्षा केंद्र का चयन करना होगा
-केवल वे ही उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने अंतिम वर्ष/अंतिम सेमेस्टर परीक्षाएं उत्तीर्ण कर ली हों एवं अपनी डिग्री पूर्ण कर ली हो।
-उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://joinindiancoastguard.gov.in/ पर लॉग इन कर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।