बेंगलूरु। टीम इंडिया के कप्तान धोनी ने बुधवार को बेंगलूरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में बांग्लादेश पर रोमांचक जीत दर्ज करते हुए वर्ल्ड कप 2007 की याद ताजा कर दी। वर्ल्ड कप 2007 का उस मुकाबले को शायद ही कोई क्रिकेट प्रेमी भूल पाया होगा जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराकर वर्ल्ड कप विजेता बना था, उस मैच के हीरो थे जोगिंदर शर्मा। ठीक उसी प्रकार बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के हीरो रहे हार्दिक पांड्या।
बांग्लादेश को अंतिम ओवर में 11 रनों की जरूरत थी, पहली तीन गेंदों पर बांग्लादेश ने 9 रन बनाए, इसके बाद अगली तीन गेंदों ने मैच का रुख ही पलट दिया, और भारत मैच जीत गया। कप्तान धोनी को खतरों के खिलाड़ी यूं ही नहीं कहा जाता है।
टीम में युवा गेंदबाज हार्दिक पांड्या को गेंद थमाकर उन्होंने वही रिस्क लिया जैसा कि उन्होंने 2007 के भारत-पाक के महामुकाबले में जोगिंदर शर्मा के हाथों में गेंद थमा कर लिया, दोनों बार गेंदबाज भी कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे हैं।
Hindi News / धोनी ने दोहराया 2007 का फॉर्मूला, जोगिंदर के बाद पांड्या हीरो