कम खर्च में बदलें घर का लुक, लगेगा खूबसूरत
अगर आप घर का लुक पूरी तरह बदलना चाहती हैं तो अपना सकती हैं, ये कारगर टिप्स-
अगर आप घर का लुक पूरी तरह बदलना चाहती हैं तो अपना सकती हैं, ये कारगर टिप्स-
(1) खाली दीवारों को सजाने के लिए इंटीरियर में लेटेक्स पेंट से डेकोरेटेड केनवास का इस्तेमाल कर सकती हैं। जो दीवार पूरी खाली है, उस पर बड़े आकार का कैनवास लगाएं।
(2) मॉड्यूलर फर्नीचर का इस्तेमाल कर इससे साइड टेबल तैयार किया जा सकता है। साथ ही लाइटिंग करके इसे रीडिंग टेबल भी बना सकती हैं।
(3) दीवारों पर प्लेट्स को टांग सकते हैं। अगर ये अलग-अलग आकार की होंगी तो और अच्छी लगेंगी। सबसे अच्छी और सुंदर प्लेट को बीच में टांगिए।
(4) आप अपनी ड्रॉइंग, पेंटिंग्स भी दीवारों पर टांग सकती हैं। यदि आपको ड्रॉइंग नहीं आती है तो फोटोकॉपी भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इन्हें फे्रम कराइए और तीन का सैट एकसाथ दीवार पर लगाइए।
Hindi News / कम खर्च में बदलें घर का लुक, लगेगा खूबसूरत