scriptसरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इस जिले में नए मुख्य अभियंता कार्यालय के लिए 35 पदों पर स्वीकृति, आदेश जारी | CG Government Job: Approval for 35 posts for new Chief Engineer Office in Jagdalpur | Patrika News
रायपुर

सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इस जिले में नए मुख्य अभियंता कार्यालय के लिए 35 पदों पर स्वीकृति, आदेश जारी

CG Government Job: राज्य सरकार ने नये मुख्य अभियंता कार्यालय के लिए 35 पदो के सृजन की स्वीकृति दी हैं। जल्द ही भर्ती प्रक्रिया भी इन पदों पर शुरू हो जाएगी।

रायपुरJan 19, 2025 / 10:15 am

Khyati Parihar

CG Government Job
CG Government Job: जल संसधान विभाग अंतर्गत जगदलपुर में नवीन मुय अभियंता कार्यालय के लिए 35 पदों के सृजन की स्वीकृति मिली है। इसके लिए जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से आदेश जारी किया गया है।
इसके तहत अधीक्षण अधीक्षण अभियंता (सिविल), यांत्रिकी प्रशासकीय अधिकारी के एक-एक, कार्यपालन अभियंता (सिविल) के दो, सहायक अभियंता (सिविल) के 3, वरिष्ठ लेखा अधिकारी, मुय मानचित्रकार (सिविल), मानचित्रकार (सिविल) के एक-एक पद, सहायक ग्रेड-1 के दो पद, सहायक मानचित्रकार (सिविल) के 1, सहायक ग्रेड-2 के 4, सहायक ग्रेड-3 के 5, स्टेनो टायपिस्ट के दो पद शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

CG News: वनोपज संघ में 89 संविदा सहायक प्रबंधकों की नियुक्ति, यहां देखें पूरी List

इसी प्रकार सहायक अभियंता (सिविल) के तीन पद, वरिष्ठ लेखा अधिकारी, मुख्य मानचित्रकार (सिविल) एवं मानचित्रकार (सिविल) के एक-एक पद, सहायक ग्रेड-1 के दो पद, सहायक मानचित्रकार (सिविल) के एक पद, सहायक ग्रेड-2 के 4 पद, सहायक ग्रेड-3 के पांच पद, स्टेनो टायपिस्ट के दो पद, वाहन चालक के तीन पद, भृत्य लेवल-1 के छह पद और चौकीदार एवं फर्राश के लिए एक-एक पद की स्वीकृति प्रदान की गई है।

Hindi News / Raipur / सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इस जिले में नए मुख्य अभियंता कार्यालय के लिए 35 पदों पर स्वीकृति, आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो