हाई ब्लड शुगर लेवल डायबिटीज का सबसे प्रमुख लक्षण है। टाइप 1 डायबिटीज हो या टाइप 2 डायबिटीज हो, मरीजों में उच्च शुगर लेवल होता है। यदि ब्लड शुगर (Blood Sugar) लेवल सामान्य से अधिक हो तो शरीर को अंदर से नुकसान होता है। इससे दिल, किडनी, लिवर, आंख, हार्ट और इम्यून सिस्टम को चोट लगती है। कई तरह की समस्याओं का खतरा भी बढ़ता है।
इस वजह से बढ़ता है बिना डायबिटीज ब्लड शुगर : Reasons for increased blood sugar
डायबिटीज नहीं होने वाले लोगों का फास्टिंग ब्लड शुगर (Blood Sugar) लेवल 70 से 100 mg/dL के बीच होना चाहिए। खाना खाने के बाद रक्तचाप 130-140 mg/dL तक नॉर्मल होता है। लेकिन शुगर लेवल 200 से अधिक होने पर स्थिति सही नहीं मानी जाती। शुगर लेवल बढ़ने का बहुत सारा कारण हो सकता है। इसलिए, नॉन-डायबिटिक्स को भी ब्लड शुगर लेवल को नियमित रूप से देखना चाहिए। यह आपके ब्लड शुगर लेवल में हुए किसी बदलाव का भी पता लगाने में मदद करेगा और शुगर बढ़ने के कारणों, जैसे किसी छिपी हुई बीमारी या कोई लाइफस्टाइल आदत, का भी पता लगाने में मदद करेगा।इन लक्षणों से पहचाने शुगर लेवल के बढ़ने को : Identify rising sugar levels through these symptoms
शुगर लेवल बढ़ने पर हमें सामान्य तौर पर कुछ दो से तीन लक्षण दिखाई देने लगते हैं शरीर में इंसुलिन का उत्पादन सही तरीके से ना हो पाने के कारण थकान, सुस्ती और कमजोरी महसूस होती है। बार-बार प्यास लगना भी बढ़े हुए ब्लड शुगर (Blood Sugar) लेवल का लक्षण हो सकता है। जल्दी-जल्दी पेशाब करने की जरूरत पड़न ये आदि कारण शुगर लेवल बढ़ने का कारण हो सकता है। यह भी पढ़ें