Bihar News: तीन युवकों ने नौकरी लगवाने के नाम पर दिए थे 18 लाख रुपए
Bihar News: जानकारी के अनुसार मृतका जमुई के सोनहो में वर्ष 2015 में सेवानिवृत हुई थी। इसके बाद बिहार पुलिस और सेना में नौकरी लगाने का काम करने लगी। इस क्रम में कई लोगों के संपर्क में आ गई थी। आरोपित राजीव रंजन दास के अनुसार सेवानिवृत होने के बाद मृतका नौकरी लगाने का काम करने लगी थी। वह पांच साल से मृतका से जुड़ा हुआ था। 18 लाख 86 हजार रुपए नौकरी लगाने के लिए मुंगेर जिले के लौनाखुदिया और बेलहर के बिशनपुर गांव के तीन युवकों ने दिए थे। नौकरी नहीं लगने बाद राशि वापसी का डिमांड किया। पैसे नहीं देने पर 27 दिसंबर को फोनकर जमुई के कटौना पेट्रोल पंप पर महिला को बुलाया। फिर चौपहिया से संग्रामपुर मोड़ होकर बिशनपुर गांव ले गया।
Bihar News: मृतक सहित सभी ने पहले पी शराब, फिर आरोपियों ने किया रेप
Bihar News: रात में मछली चावल का भोजन किया, फिर कुमरैल गांव आरोपित श्रवण कुमार मंडल के घर पर आया, जहां मृतका सहित सभी आरोपितों ने शराब पिया। घर पहुंचाने की बात कहकर नदी ले जाकर सभी ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। धारदार हथियार से सिर, पैर, हाथ काटकर उसकी हत्या कर दी। शव को नदी की धारा को बांधकर गड्ढा खोदकर गाड़ दिया। सिर को अलग गाड़ दिया। मृतका के मोबाइल लोकेशन की जांच में जमुई के आधा दर्जन जगहों पर गई, फिर कुमरैल का लोकेशन मिला, तब घटनास्थल पर पुलिस गई और शव बरामद हुआ। बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि घटना में शामिल आरोपित को गिरफ्तार कर सुल्तानगंज पुलिस को सौंप दी गई है।