scriptBihar News: बिहार अपराध समाचार | Bihar News: Criminal arrested with stolen vehicle in Saran | Patrika News

Bihar News: बिहार अपराध समाचार

Bihar News: सारण में चोरी के वाहन के साथ अपराधी गिरफ्तार Bihar News: छपरा. बिहार में सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने चोरी की पिकअप वैन के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने सोमवार को यहां बताया कि सूचना मिली थी कि चाेरी […]

पटनाDec 23, 2024 / 05:32 pm

Pulakit

Bihar News: प्रतीकात्मक फोटो

Bihar News: प्रतीकात्मक फोटो

Bihar News: सारण में चोरी के वाहन के साथ अपराधी गिरफ्तार

Bihar News: छपरा. बिहार में सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने चोरी की पिकअप वैन के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने सोमवार को यहां बताया कि सूचना मिली थी कि चाेरी किए गए एक पिकअप का नंबर प्लेट बदल कर उपयोग किया जा रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अशोक नगर में एक घर पर छापेमारी की गयी। इस दौरान मौके पर से चोरी की पिकअप वैन को जब्त कर लिया गया।डॉ. आशीष ने बताया कि इस सिलसिले में फरिन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Bihar News: दरभंगा : कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में तीन दोषी करार

Bihar News: दरभंगा. जिले की एक अदालत ने विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में 13 अक्टूबर 2021 को दरभंगा राजपरिवार से जुड़े कंकाली मंदिर परिसर में कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में सोमवार को तीन लोगों को दोषी करार दिया ।जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश (तृतीय) सुमन कुमार दिवाकर की अदालत ने मामले में गिरफ्तार तीन अभियुक्तों को भारतीय दंड विधान संहिता की धारा 302, 307, शस्त्र अधिनियम 27 एवं भारतीय दंड विधान संहिता की धारा 34 में दोषी करार दिया है। 16 जनवरी 2025 को सजा के बिंदु पर होगी सुनवाई।अपर लोक अभियोजक रेणू झा ने बताया कि विश्वविद्यालय थाना कांड संख्या 324/ 21 के मामले अदालत ने आज सुनवाई करते हुए विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर निवासी अरुणेश कुमार श्रीवास्तव के पुत्र अभिजीत श्रीवास्तव, मुजफ्फरपुर जिला के कटरा थाना क्षेत्र के लखनपुर निवासी मनोज ठाकुर के पुत्र आशू ठाकुर और नगर थाना क्षेत्र के शुभंकर पुर मोहल्ला निवासी अमर कुमार यादव के पुत्र अभिषेक राज को भारतीय दंड विधान संहिता की धारा 302 (मानव हत्या), 307/34 (जानलेवा हमला) और शस्त्र अधिनियम की धारा 27 में दोषी करार दिया है।

Bihar News: दोषियों को मंडल कारा भेज

Bihar News: सजा के बिन्दु पर सुनवाई के लिये अदालत ने 16 जनवरी 2025 की तिथि निर्धारित की है। इसके बाद सभी दोषियों को मंडल कारा भेज दिया गया। झा ने बताया है कि कंकाली मंदिर के युवा पुजारी राजीव कुमार झा के हत्या के मामले में सूचक बने उनके पुत्र और वर्तमान पुजारी आयुष वैभव उर्फ गोलू को भी 13 दिसंबर 2024 को अपने पैतृक गांव सीतामढ़ी जिले के कोरियाही गांव से वापस लौटने के क्रम में सीतामढ़ी जिले के हर पुपरी थाना क्षेत्र में चोरौत गांव के समीप बाइक सवार दो अपराध कर्मियों द्वारा गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया। आयुष वैभव उर्फ गोलू दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत है।

Bihar News: सारण में युवक का शव बरामद

Bihar News: छपरा. बिहार में सारण जिले के पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-वाराणसी रेलखंड के रिविलगंज स्टेशन के समीप से राजकीय रेल थाना की पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। छपरा जंक्शन राजकीय रेल थाना पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर रेल पटरी से एक युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक युवक की उम्र करीब 30 वर्ष है और उसकी पहचान नहीं की जा सकी है। सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
Bihar News: वैशाली : भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

Bihar News: हाजीपुर. बिहार में वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र से पुलिस ने ट्रक पर लदी भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय ने सोमवार को यहां बताया कि सूचना के आधार पर रविवार की रात हरिहरपुर चौक पर एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ट्रक से राजस्थान निर्मित 3538 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी। बरामद शराब की कीमत करीब 10 लाख रुपए है। राय ने बताया कि ट्रक चालक पदम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से 5300 रुपए भी बरामद किए गए। गिरफ्तार ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Bihar News: बिहार अपराध समाचार

ट्रेंडिंग वीडियो