जानकारी के मुताबिक बिहार के समस्तीपुर-खगड़िया डिविजन में पड़ने वाले हसनपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक गुरुवार को एक गंभीर ट्रेन दुर्घटना हुई। यहां पर अचानक ट्रेन के सामने बैलगाड़ी आ जाने से दोनों की टक्कर हो गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में घायल दो लोगों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है।
जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें गुरुवार को इससे पहले ओडिशा में लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के पटरी से उतरने पर कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई। ईस्ट कोस्ट रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक सालगांव के नजदीक ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें 20 लोग घायल हो गए।