12वीं के बाद ‘एनडीए’ खोलेगा राह भारतीय वायुसेना में एंट्री पाने के इच्छुक आवेदक फिजिक्स और मैथ विषय के साथ 12वीं कक्षा पास होना चाहिए। फिजिक्स व मैथ विषयों के साथ 12वीं पास आवेदक जिनकी आयु साढे 16 साल से 19 वर्ष हैं, वे नेशनल डिफेंस एकेडमी यानी एनडीए ज्वाइन कर सकते हैं। एनडीए ज्वाइन करने का इच्छुक आवेदक शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होना चाहिए।
ग्रेजुएशन के बाद ‘सीडीएसर्इ’ यदि कोर्इ युवा फिजिक्स मैथ विषयों के साथ 12वीं करने के बाद एनडीए में नहीं जा पाया, वो कम्बाइन डिफेंस सर्विस एग्जाम यानी सीडीएसर्इ के जरिए सेना ज्वाइन कर सकता है। सीडीएसर्इ में हिस्सा लेने के लिए आवेदक की आयु 19 से 23 वर्ष बीच होनी चाहिए। आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए और अविवाहित भी।
आवेदन के बाद ये होती है प्रक्रिया 1. आवेदनों की छंटनी – इंडियन एयरफोर्स में आए आवेदनों की छंटनी की जाती है। 2. ऑफिसर जैसे गुणों की जांच। 3. शॉर्ट डिस्क्रिप्शन ऑफ द टेस्ट इसके बाद होता है
ओएलक्यू टेस्ट 1. पायलट एप्टीटयूट बैटरी टेस्ट 2. फेज 1 एंड साइक्लॉजिकल टेस्ट 3. ग्रुप टेस्ट 4. ग्रुप टेस्ट इंटरव्यू 5. इंटरव्यू कॉन्फ्रेंस – आेएलक्यू के बाद मेडिकल टेस्ट होता और फिर बनती है आवेदकों की ऑफ इंडिया लेवल पर मेरिट लिस्ट। 9,000 एयरफोर्स में ये है पायलट करियर आॅप्शन – फलाइंग ऑफिसर – फलाइट लेफिटनेंट – स्क्वाड्रन लीडर – विंग कमांडर – ग्रुप कैप्टन – एयर कमांडर – एयर वाइस मार्शल – एयर मार्शल – एयर चीफ मार्शल पायलट के वेतन-भत्ते – पायलट को शुरूआत में स्टाइपेंड के तौर पर 21,000 रूपए प्रति माह मिलते हैं। – ज्वाइनिंग के वक्त फलाइंग अलाउंस 9,000 सहित प्रतिमाह 50,170 रूपए के वेतन से शुरूआत होती है।