डीएसएसबी, इस भर्ती के जरिये कुल 710 पदों पर भर्ती करेगा। आवेदन करने के लिये उम्मीदवारों को DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 फरवरी 2020 है। अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि का इंतजार न करें। अंतिम तिथि के नजदीक सर्वर संबंधित समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन की प्रक्रिया शुरू: 14 जनवरी 2020 से
आवेदन की अंतिम तिथि: 13 फरवरी 2020
पदों का विवरण
PGT: 394 पद
एजुकेशनल वोकेशनल गाइडेंस काउंसलर(EVGC): 316 पद
शैक्षणिक योग्यता
PGT: उम्मीदवार ने संबंधित विषय में हायर सेकेंडरी, डिप्लोमा/डिग्री, PG, Ph.D/ B.Ed/ B.T किया हो।
एजुकेशनल और वोकेशनल गाइडेंस काउंसलर (EVGC): उम्मीदवार ने साइकोलॉजी में डिप्लोमा या PG किया हो।
आयु सीमा
PGT: आवेदक की अधिकतम आयु सीमा : 36 वर्ष
EVGC: आवेदक की अधिकतम आयु सीमा: 30 वर्ष
बता दें कि इन पदों के लिये उम्मीदवारों को सिर्फ ऑनलाइन ही अप्लाई करना होगा. किसी भी दूसरे मोड से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। पदों से जुड़ी योग्यता, चयन प्रक्रिया, पदों की संख्या और विवरण के लिए विस्तृत अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। महिला और SC/ST/ PwD और पूर्व-सैनिक अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निशुल्क है।