scriptविराट को लेकर अनुष्का ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अब नहीं हो सकता पैचअप | Anushka sharma in no mood to patch up with Virat kohli | Patrika News

विराट को लेकर अनुष्का ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अब नहीं हो सकता पैचअप

अनुष्का ने तो यहां तक कहा कि अब वह अकेले रहना चाहती हैं उनका पैचअप करने का कोई इरादा नहीं है।

Apr 01, 2016 / 04:52 pm

कमल राजपूत

Virat kohli-anushka shrama

Virat kohli-anushka shrama

मुंबई। पिछले कई दिनों से मीडिया में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की ब्रेकअप की खबरे सुर्खियां बनी हुई है। कुछ लोग कह रहे है इनका ब्रेकअप हो चुका है तो कुछ लोगों को कहना है कि इनका ब्रेकअप नहीं हुआ बल्कि ये दोनों अपने-अपने प्रोफेशन में ज्यादा व्यस्त होने के कारण एक दूसरे को समय नहीं दे पा रहे है। लेकिन इन सभी अफवाहों के बीच अनुष्का ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है।

अनुष्का का कहना है कि विराट से उनका कोई पेचअप नहीं हुआ है और न ही आगे होने की कोई गुजांइश है। सूत्रों की खबरों पर यकीन करें तो अनुष्का ने तो यहां तक कहा कि अब वह अकेले रहना चाहती हैं उनका पैचअप करने का कोई इरादा नहीं है। उनका कहना है कि वह विराट पर विश्वास नहीं कर सकती हैं क्योंकि उन्हें डर है कि कई विराट फिर से उनका दिल न तोड़ दें।

आपको बता दें कि अनुष्का इस समय अपनी फिल्म सुल्तान की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में ऐसी खबरें आई थी कि पाकिस्तान के खिलाफ टी 20 वर्ल्ड कप में मैच जीतने पर अनुष्का ने विराट को फोन करके जीत की बधाई दी थी।

वेस्टइंडीज के मैच से पहले विराट ने भी सोशल मीडिया पर अनुष्का का मजाक उड़ाने वालों की जमकर खिंचाई की थी। अब हकीकत में दोनों की बीच क्या चल रहा तो यह तो वक्त के साथ आगे ही साफ हो पाएगा।

Hindi News / विराट को लेकर अनुष्का ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अब नहीं हो सकता पैचअप

ट्रेंडिंग वीडियो