scriptअपनी मंगेतर हिली को क्रिकेट के टिप्स दे रहे हैं स्टार्क | Alyssa Healy taking tips from injured Mitchell Starc | Patrika News

अपनी मंगेतर हिली को क्रिकेट के टिप्स दे रहे हैं स्टार्क

तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क इन दिनों अपनी मंगेतर और महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हिली को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्रिकेट का टिप्स दे रहे हैं

Mar 14, 2016 / 11:23 am

भूप सिंह

Alyssa Healy-Mitchell Starc

Alyssa Healy-Mitchell Starc

सिडनी। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क इन दिनों अपनी मंगेतर और महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हिली को आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्रिकेट का टिप्स दे रहे हैं। तेज गेंदबाज स्टार्क इस समय चोट से उबर रहे हैं और वह भारत की मेजबानी में हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेंगे। 

उन्हें भारत में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट और वन-डे खेलने का अनुभव है, इस वजह से हिली स्टार्क से सलाह-मशविरा ले रहीं हैं। हेली ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया क्रिकेट वेबसाइट पर रविवार को कहा, मैंने भारत के विभिन्न क्रिकेट मैदानों के बारे में स्टार्क से जानकारी हासिल की और वहां की परिस्थितियों के बारे में उनसे सलाह मशविरा की। 

उन्हें यहां की पिचों के बारे में काफी अच्छा ज्ञान है क्योंकि वह यहां काफी क्रिकेट खेल चुके हैं। मुझे उम्मीद है कि उनका ज्ञान मेरे काम आएगा। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप में हिली से पारी की शुरुआत करवा सकती है। वैसे हिली पहले भी अपनी टीम के लिए पारी की शुरुआत कर चुकी है।

25 वर्षीया हिली ने कहा, मैं बिग गैश लीग (बीबीएल) में पारी की शुरुआत कर चुकी हूं और यदि टीम प्रबंधन ने चाहा तो वर्ल्ड कप में भी यह जिम्मेदारी उठा सकती हूं। हमें टी -20 प्रारूप में बल्लेबाजी की वजह से कई बार हार का सामना करना पड़ा है। इस विश्वकप के दौरान बल्लेबाजों पर ज्यादा दारोमदार रहेगा।

एजाज, ऐश्वर्य वार्ता हिली ने कहा- मैंने मिचेल से भारत के मैदानों के बारे में जानकारी हासिल की और वहां की परिस्थितियों के बारे में जानकारी एकत्रित की। उन्हें भारत की काफी जानकारी है और उनका ज्ञान मेरे काम आएगा।

Hindi News / अपनी मंगेतर हिली को क्रिकेट के टिप्स दे रहे हैं स्टार्क

ट्रेंडिंग वीडियो