ग्रेटर नोएडा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक बाहुबली पूर्व विधायक के खिलाफ एक युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए खून से पत्र लिखा है। युवक पूर्व विधायक गुड्डू पंडित पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए जान का खतरा बताया है। अब यह पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस मामले में पूर्व विधायक गुड्डू पंडित ने सफाई देते हुए कहा कि उन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार हैं।
इस राष्ट्रीय पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ चुके इस दिग्गज नेता ने बनाया गैंग और करने लगा ये गंदा धंधा जानकारी के मुताबिक, ईकोटेक-1 थाना क्षेत्र के गांव चूहड़पुर निवासी ट्रांसपोर्टर जितेंद्र भाटी ने बुलंदशहर के पूर्व विधायक गुड्डू पंडित पर अपनी दो गाड़ियां और 15 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। जितेंद्र ने सोशल साइट पर वायरल हो रहे प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र में खून से लिखा है, जिसमें जितेंद्र ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पूर्व विधायक ने कुछ साल पहले उसकी दो कार किराए पर ली थीं। इसके बाद में पूर्व विधायक ने 15 लाख रुपये भी उससे उधार लिए। काफी समय तक कार व रुपये वापस न करने पर उसने तकादा किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। अब जितेंद्र ने कहा है कि उसके साथ कोई भी अनहोनी होती है तो इसके लिए पूर्व विधायक गुड्डू पंडित जिम्मेदार होंगे। इस मामले में एसपी देहात विनीत जायसवाल का कहना है कि सोशल मीडिया में पत्र वायरल होने की जानकारी मिलने पर युवक को थाने में बुलाया गया है। थाने में जितेंद्र से पूछताछ के बाद जांच की जाएगी।
नपुंसक बनने के अंधविश्वास ने छीन ली 22 जिंदगियां, खबर पढ़ दहल जाएगा आपका दिलगुड्डू पंडित ने दी ये सफाई वहीं इस मामले में पूर्व विधायक गुड्डू पंडित ने बताया कि जितेंद्र कुछ साल पहले जितेंद्र उनके पास ही रहता था। उन्होंने ही जितेंद्र का कार दिलवाई थीं। इतना ही नहीं पूर्व विधायक का दावा है कि कार की किश्त भी उन्होंने ही जितेंद्र को दी थीं, लेकिन उसने किश्त जमा नहीं कीं। उसके आरोप पूरी तरह निराधार हैं। अगर जितेंद्र की बातों में सच्चाई होती तो वह पुलिस से शिकायत करता। इस तरह मेरी छवि खराब करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा न लेता।