यह भी पढेंः पीएम मोदी के इस मंत्री ने मायावती का जमकर उड़ाया मजाक, कह दी ऐसी बात
दिल्ली से सटे गेटर नोएडा के सेक्टर एमयू 2 में बीएचएस 16 स्कीम के तहत यमुना प्राधिकरण महज 7 लाख रुपए में फ्लैट दे रही है। यह फ्लैट प्राधिकरण की अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम के तहत यमुना एक्सप्रेस-वे के पास सोसायटी में दिए जा रहे हैं। अगर आप भी इसमें इच्छुक हैं तो जल्द आवेदन कर सकते हैं। अगर आप अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम के तहत फ्लैट खरीदना चाहते हैं तो आपकी सालाना कमाई 3 लाख रुपए या उससे कम होनी चाहिए। इसके लिए इनकम प्रूफ और एफिडेविट आपको जमा कराना होगा।
बता दें कि केंद्र व राज्य सरकार प्रत्येक बड़े शहरों में अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट के तहत लोगों को सस्ते में घर मुहैया करा रही है। इसके लिए फ्लैट तैयार करने वाले बिल्डरों को इंसेंटिव भी दिए जाते हैं। इसके तहत बिल्डरों द्वारा बनाए गए ईडब्ल्यूएस फ्लैट की कीमत महज 5 से 7 लाख रुपए रखी गई है। यदि आप भी फ्लैट लेने की सोच रहे हैं तो आपको पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। हो सकता है कि सस्ता फ्लैट लेने के चक्कर में आप फंस जाएं। दरअसल, फ्लैट लेने से पहले आपको बिल्डर का रेरा का रजिस्ट्रेशन चेक करना चाहिए। साथ ही यह भी देखना चाहिए कि बिल्डर को अफोर्डेबलल हाउसिंह पॉलिसी के तहत सर्टिफिकेट मिला है या नहीं। इन सभी पड़ताल के बाद ही अपना मकान बुक कराएं।