केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी पहुंची, पीएम आवास की चाबी लाभार्थियों को सौंपी
यूएनडीपी ऑर्गेनाइजेशन में तीन साल के लिए आया है गाजा
महिला ने बताया कि मैंने उसकी रिक्वेट को असेप्ट कर ली। वॉट्सऐप पर दोनों में बातचीत होने लगी। वेद ने खुद को अमेरिका में एक नामी कंपनी में आईटी प्रोफेशनल बताया। उसने बताया कि वह यूएनडीपी ऑर्गेनाइजेशन में तीन साल के एक प्रॉजेक्ट के लिए गाजा में काम करने आया है। पीड़िता महिला ने वेद से शादी की बात की तो उसने अपनी अच्छी सी फोटो भेज दी। दोनों मे जब बातचीत होने लगी तो महिला उस पर विश्वास करने लगी।
टिकट बुकिंग के नाम लिए 85 हजार रूपए
वेद ने महिला से बताया था कि इस दुनिया में कोई नहीं है। बस एक चाचा हैं, जो इंडिया में रहते हैं। इसके बाद आरोपी ने युवती के परिजनों से इंडिया मिलने आने की बात कही। जालसाज वेद ने महिला को बताया कि सिक्योरिटी के रीजन से उसका पैसा ट्रासफर नहीं हो रहा है। टिकट बुक करने के लिए पैसा भेज दीजिए। पीड़ित युवती ने 85 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद वह एक फर्जी टिकट मैसेज किया।
मामला सुलझाने के लिए ट्रांसफर किए लाखों रुपए
दो दिन बाद पीड़ित महिला के पास एक महिला का कॉल आता है। उसने खुद को कस्टम अधिकारी बताया और कहा कि उन्होंने वेद अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास करीब 8 करोड़ रुपये कीमत के विदेशी मुद्रा और जूलरी बरामद हुई है।