सवारी बनकर बैठ युवक ही सड़क पर दौड़ा रहे थे ऑटो, खुला राज तो सन्न रह गये सभी लोग
मूलरूप से बुलंदशहर के घनौरा गांव निवासी मेहताब अहमद छिजारसी में बड़े भाई के साथ रहता है। मेहताब ने बताया कि एक साल पहले उसकी शादी गांव की ही एक युवती से हुई थी। शादी के बाद पत्नी कुछ दिन उनके घर पर रही। उसके बाद अपने घर चली गई। अब पत्नी उससे तलाक लेना चाहती है। जबकि वो तलाक देना नहीं चाहता है। आरोप है कि रविवार सुबह करीब 11 बजे पत्नी अपने प्रेमी के साथ छिजारसी स्थित घर पहुंची। यहां दोनों ने मिलकर उन्हें जमकर पीटा। पड़ोसियों के बीच-बचाव करने पर आरोपियों ने उन्हें छुड़वाया। जिसके बाद सीधा पीडि़त पति थाने पहुंच गया। पुलिस का कहना है कि पीडि़त युवक ने शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।