scriptWeather Update: पश्चिमी यूपी में लुढ़का पारा, 2.2 डिग्री दर्ज किया गया मुजफ्फरनगर का तापमान | Weather update Cold wave in western uttar Pradesh | Patrika News
नोएडा

Weather Update: पश्चिमी यूपी में लुढ़का पारा, 2.2 डिग्री दर्ज किया गया मुजफ्फरनगर का तापमान

Weather Update: मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष ने बताया कि इस समय एक हल्का पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है जो कि 25 या फिर 26 दिसंबर को हल्की बारिश कर सकता है।

नोएडाDec 22, 2021 / 02:48 pm

Nitish Pandey

cold_new_ncr.jpg
weather update दिसंबर के महीने में हाड़ कपा देने वाली सर्दी पड़ने लगी है। कोहरे ने सब कुछ ढ़क कर रख दिया है। गर्म कपड़े पहनने के बाद भी सर्दी से निजात नहीं मिल पा रहा, तो अब अलाव जलाकर ही ठंड से बचने के लिए सहारा लेना पड़ रहा हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को भी उत्तर प्रदेश में ठंड बनी रहेगी। प्रदेश में अभी भी येलो अलर्ट जारी है। इसके तहत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में शीतलहर का असर रहेगा। मंगलवार को उत्तर प्रदेश में सबसे कम तापमान मुजफ्फरनगर में 2.2 डिग्री और मेरठ में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। तो वहीं सबसे अधिक तापमान आगरा में 23.0 डिग्री दर्ज किया गया।
अलीगढ़ में सर्दी का सितम

कड़ाके की ठंड लोगों को बेहाल करने लगी है। अलीगढ़ में तापमान में एक डिग्री की वृद्धि के बावजूद ठिठुरन बरकरार है। बुधवार को सुबह से ही आसमान पर सूरज निकल आया। धूप से मौसम थोड़ा नरम रहा, लेकिन शीतलहर से लोग कांपते नजर आए। दोपहर में धूप खिल उठी तो लोगों ने पार्कों, छत और बालकनी में बैठकर धूप को आनंद लिया। शाम होते ही फिर से ठिठुरन बढ़ गई।
यह भी पढ़ें

जेल से भागने की कोशिश में बंदी की हुई मौत, नाले से बरामद हुआ शव

नोएडा-गाजियाबाद में भी गिरा पारा

नोएडा-गाजियाबाद सहित पूरे एनसीआर में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। पहाड़ तो पहाड़, मैदानों में भी पारा माइनस में पहुंचने की स्थिति में है। नोएडा में मंगलवार को पारा 3 डिग्री पहुंच गया। गाजियाबाद में ठंड बढ़ने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था सिर्फ इक्का-दुक्का स्थानों पर ही की गई है।
यह भी पढ़ें

दुल्‍हन ने कहा- पत‍ि हिस्ट्रीशीटर है, मैं नहीं जाऊंगी ससुराल

25 और 26 दिसंबर को हो सकती है हल्की बारिश

मेरठ जिले में स्थित कृषि अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष ने बताया कि इस समय एक हल्का पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है जो कि 25 या फिर 26 दिसंबर को हल्की बारिश कर सकता है। इस बारिश से जहां तापमान में और कमी आएगी वहीं मौसम में तेजी से बदलाव आएगा।

Hindi News / Noida / Weather Update: पश्चिमी यूपी में लुढ़का पारा, 2.2 डिग्री दर्ज किया गया मुजफ्फरनगर का तापमान

ट्रेंडिंग वीडियो