अलीगढ़ में सर्दी का सितम कड़ाके की ठंड लोगों को बेहाल करने लगी है। अलीगढ़ में तापमान में एक डिग्री की वृद्धि के बावजूद ठिठुरन बरकरार है। बुधवार को सुबह से ही आसमान पर सूरज निकल आया। धूप से मौसम थोड़ा नरम रहा, लेकिन शीतलहर से लोग कांपते नजर आए। दोपहर में धूप खिल उठी तो लोगों ने पार्कों, छत और बालकनी में बैठकर धूप को आनंद लिया। शाम होते ही फिर से ठिठुरन बढ़ गई।
नोएडा-गाजियाबाद में भी गिरा पारा नोएडा-गाजियाबाद सहित पूरे एनसीआर में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। पहाड़ तो पहाड़, मैदानों में भी पारा माइनस में पहुंचने की स्थिति में है। नोएडा में मंगलवार को पारा 3 डिग्री पहुंच गया। गाजियाबाद में ठंड बढ़ने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था सिर्फ इक्का-दुक्का स्थानों पर ही की गई है।
25 और 26 दिसंबर को हो सकती है हल्की बारिश मेरठ जिले में स्थित कृषि अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष ने बताया कि इस समय एक हल्का पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है जो कि 25 या फिर 26 दिसंबर को हल्की बारिश कर सकता है। इस बारिश से जहां तापमान में और कमी आएगी वहीं मौसम में तेजी से बदलाव आएगा।