फ्री में ले वीआईपी मोबाइल नंबर आमतौर पर देखने को मिलता है कि बहुत से लोग नंबरों के शौकीन होते हैं और गाड़ियों के नंबर से लेकर मोबाइल नंबर भी वीआईपी ही रखते हैं। हालांकि इन नंबरों के लिए कंपनियां ग्राहकों से अच्छी खासी पमेंट भी लेती है। लेकिन अगर आप वीआईपी मोबाइल नंबर लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पेमेंट करने की जरुरत या फिर कहीं भागदौड़ करने की जरुरत नहीं है। अगर आप कोई वीआईपी नंबर लेते हैं तो वोडाफोन आइडिया के द्वारा सिमकार्ड आपके घर पर डिलीवर कर दी जाएगी।
वीआईपी मोबाइल नंबर के लिए ऐसे करें आवेदन अगर आप भी वोडाफोन आइडिया के वीआईपी मोबाइल नंबर को लेना चाते हैं तो उसके लिए एक सिंपल से प्रोसेस फॉलो करना पड़ेगा। नंबर को पाने का पूरा प्रोसेस नीचे दिया गया है…
– वोडाफोन आइडिया वीआईपी मोबाइल नंबर पाने के लिए सबसे पहले https://www.myvi.in/new-connection/choose-your-fancy-mobile-numbers-online पर क्लिक करें। – इसके बाद आपको अपने इलाके का पिनकोड और वर्तामन में जो मोबाइल नंबर आप यूज कर रहे हैं उसका नंबर डालना होगा।
– इसके बाद आपको वहां मौजूद वीआईपी नंबरों का लिस्ट दिखाई देगा, आपको अपनी पसंद का एक नंबर चुनना होगा। – वीआईपी नंबर के चयन के बाद आपको अपना नाम और घर का पता देना होगा।