पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 2-3 दिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है, जबकि अगले 4-5 दिन पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश की उम्मीद है। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में हल्की तो कुछ में तेज बारिश हो सकती है। आईएमडी ने यह भी बताया कि इस दौरान तेज हवाएं चलने और बिजली चमकने की संभावना है, जिनकी रफ्तार 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। यूपी के किन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हापुड़, गौतम बुध नगर, गाजियाबाद, शामली, बिजनौर, अलीगढ़, बुलंदशहर, संभल, अमरोहा, रामपुर, बरेली, मुरादाबाद, बदायूं, कासगंज, एटा, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया, मऊ, देवरिया, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, अमेठी और सुल्तानपुर में बारिश की संभावनाएं बताई हैं।