भीषण गर्मी और उमस के बीच भारतीय मौसम विभाग राहत भरी जानकारी लेकर आया है। विभाग ने लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने आज यानी रविवार के लिए लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, मऊ, बलिया, देवरिया, वाराणसी, गाजीपुर, एसके नगर, बस्ती, कुशीनगर, आजमगढ़, गोरखपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बहराइच, गोंडा और बलरामपुर में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है।
यह भी पढ़ें –
मुस्लिम महिला के घर में विराजे गणपति, बोली- मैं हिंदुओं के सभी त्योहार मनाती हूं, फतवों से नहीं डरती इन जिलों में बारिश की प्रबल संभावना वहीं, लखनऊ के नजदीकी जिलों अमेठी, सुल्तानपुर, बाराबंकी, रायबरेली और अयोध्या में बारिश की प्रबल संभावना जताई है। इसके साथ ही पश्चिमी यूपी के मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, बरेली, बदायूं समेत अंबेडकर नगर, शाहजहांपुर, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा और झांसी के साथ आसपास के क्षेत्र में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें –
सितंबर में जून जैसी गर्मी का सितम, जानिए आज रविवार को मौसम का कैसा रहेगा हाल अलीगढ़ में होगी झमाझम बारिश नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद और हापुड़ में सुबह से ही तेज धूप देखने को मिल रही है। जबकि अलीगढ़ और मथुरा में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि अलीगढ़ जिले के अलग-अलग क्षेत्र में आज पूरे दिन कहीं रिमझिम तो कहीं भारी बारिश की संभावना है। आगामी दिनों में भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है।