मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी
मौसम विभाग के मुताबिक,
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में बारिश को लेकर कोई चेतावनी नहीं है, जबकि पूर्वी यूपी में आज यानी 22 अगस्त को बारिश होने की संभावना है। इसी तरह, 23 और 24 अगस्त को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं भारी वर्षा तो कहीं पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। प्रदेश में अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत, खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, महोबा, झांसी, ललितपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, जौनपुर, प्रयागराज, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद और उसके आसपास के इलाके में 24 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है।