बड़ी खबर: अखिलेश यादव से मिले रामगोपाल व आजम खान, सीटों को लेकर कर दी यह बड़ी मांग
सेक्टर-137 मेट्रो स्टेशन से करेंगे उद्घाटन जिला प्रशासन ने बुधवार को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जारी किया। कार्यक्रम के अनुसार, 25 जनवरी को मुख्यमंत्री करीब साढ़े 12 बजे सेक्टर-137 स्थित मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे। वहां वह नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो लाइन का उद्घाटन करेंगे। यहां वह करीब दस मनिट रुकेंगे। इसके बाद वह मेट्रो का सफर करेंगे। मेट्रो से मुख्यमंत्री ग्रेटर नोएडा डिपो जाएंगे। वहां वह नोएडा प्राधिकरण की पांच परियोजनाओं को उद्घाटन करने के साथ ही तीन प्रॉजेक्टों का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा वह एक निजी कंपनी की यूनिट का उद्घाटन भी करेंगे। 25 जनवरी को सुबह मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सेक्टर-85 के ए ब्लॉक में तैयार किए जा रहे हेलीपैड पर उतरेगा। यहां से वह सड़क मार्ग से सेक्टर-137 मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे और एक्वा लाइन का उद्घाटन भी करेंगे। यह दूरी करीब पौने दो किलोमीटर है। इस दौरान उनके साथ भारत सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप पुरी भी होंगे। यहां से वह मेट्रो में ग्रेटर नोएडा डिपो तक जांएगे।गठबंधन की तरफ से यूपी की इस सीट से चुनाव लड़ेंगे आजम खान, कांग्रेस की ‘बेगम’ से होगी टक्कर!
एनएमआरसी के एमडी ने किया निरीक्षण वहीं, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए नोएडा अथॉरिटी की तरफ से स्टेशन के आसपास व्यवस्था की कमान संभाल ली गई है। रंगाई पुताई का काम यहां पर तेजी से चल रहा है। मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण के सीईओ और नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) के एमडी आलाेक टंडन ने एक्वा लाइन मेट्रो का सफर कर उसका निरीक्षण किया।बड़ी खबर- फिर से वायरल हुई बसपा की लिस्ट, इन उम्मीदवारों को दिया टिकट, देखें लिस्ट
26 से कर सकेंगे सफर उद्घाटन के बाद लोग 26 जनवरी की सुबह 10 बजे से एक्वा लाइन मेट्रो में सफर कर सकेंगे। एनएमआरसी के कार्यकारी निदेशक पीडी उपाध्याय ने बताया कि 27 जनवरी से सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक मेट्रो सर्विस मिलेगी। पहले चरण में 11 ट्रेनें चलेंगी। इसमें प्रति सवारी न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम 50 रुपये होगा। स्मार्ट कार्ड पर टिकट मूल्य में 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी।बागपत में पुलिस ने जब पकड़े तस्कर तो मिली इतनी अफीम कि चौंक गई पुलिस- देखें वीडियो
सीएम का कार्यक्रम – 11.05- सेक्टर-85 ए ब्लॉक में हेलीपैड में उतरेगा हेलीकॉप्टर। -11.40- सेक्टर-85 में एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।– 12.35- कार से सेक्टर-137 मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे।
– 13.35- मेट्रो से ग्रेटर नोएडा डिपो स्टेशन तक जाएंगे।
– 13.45- यमुना पुल व नोएडा अथॉरिटी के अन्य प्रॉजेक्टों का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।
– 14.15- ग्रेटर नोएडा स्थित इकोटेक-6 में टेग्ना इलेक्ट्रोनिक्स प्रा. लि. कंपनी पहुंचेंगे।
– 15.25- इकोटेक-6 में बने हेलीपैड से राजकीय वायुयान द्वारा लखनऊ के लिए रवाना होंगे।