यह भी पढ़ें: दारुल उलूम ने मदरसे में राजनीतिक नेताओं के घुसने पर लगाया प्रतिबंध, वजह जानकर करेंगे तारीफ
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को घर में घुसकर सबक सिखाया यह प्रधानमंत्री की ताकत है। उन्होंने विरोधी पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा कि सब कह रहे हैं कि देश संकट में है और संविधान संकट में है, पर यह नहीं बता रहे कि परिवार संकट में है। उन्होंने बसपा के बारे में बात करते हुए कहा कि बहन जी यदि दलित की बेटी होती तो उनका पूरा सम्मान करते, लेकिन अब वह दौलत की बेटी हो गई है। इसलिए अब वह पीएम बनने के सपने देखने लगी है।
फ़िल्म राम जन्मभूमि पर भड़के मुसलमान, मौलाना ने किया बड़ा ऐलान
उन्होंने बसपा की गौतम बुध्द नगर सीट की चर्चा करते हुए कहा कि गौतम बुध नगर की संसदीय सीट 21 करोड़ रुपए में बिक्री है। बोली लगी है, अब भी लग रही है और कोई बोलना चाहे तो बोल सकता है। उन्होंने चार प्रधान मंत्रियों के नाम बताएं और दावा किया कि जिस तरीके से चौधरी चरण सिंह, इंद्र कुमार गुजराल, देवगौड़ा, विश्वनाथ प्रताप सिंह की सरकार को गिरा दिया गया। इसी तरीके से यह किसी और सरकार को नहीं चलने देंगे। उन्होंने उदाहरण दिया कि 35 सीटों पर लड़ रही है। अब हम सीट हार भी गए तो फिर कहती हैं कि हम भतीजे को मिला लेंगे, लेकिन भतीजा कभी चाचा को मना रहा है तो कभी बाप को मना रहा है। वह यही सब करने में परेशान है। पप्पू के बारे में भी उन्होंने जिक्र किया और राहुल गांधी पर तंज कसा और उन्हें पप्पू बताया।
BIG NEWS: यूपी के इस सीट से विरोधियों को ललकारेंगे राहुल और प्रियंका गांधी
उन्होंने बताया कि सारे विपक्षी दल एक तरफ भी जाए तो भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पासंग भी नहीं साबित होंगे। साथ ही चुटकी लेते हुए उन्होंने नोटबंदी को भी सही बताया और जीएसटी को भी सही बताया। उन्होंने उदाहरण दिया कि हमारी गौतमबुध्द नगर लोकसभा क्षेत्र में शाम को लोग पहले कहते थे कि हरियाणा बॉर्डर पर जाना है। सस्ती मिलती है, लेकिन जीएसटी के बाद सब बराबर हो गया।