उस समय महामाया फ्लाईओवर के पास ट्रैफिक को 10 मिनट तक रोका गया। उस ट्रैफिक जाम में एंबुलेंस भी फंसी रही। देखते ही देखते करीब डेढ़ किलोमीटर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। लोगों ने एंबुलेंस का सायरन बजते हुए वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर डाल दिया।
मुरादाबाद में ट्रेनों के पुराने कोच बनेंगे रेस्टोरेंट, यात्रियों को मिलेगी खास सुविधाएं
बता दें, उस दौरान मरीज को कुछ नहीं हुआ, लेकिन लोगों ने कहा कि यातायात पुलिस की ओर से डिप्टी सीएम के आने को लेकर कोई ट्रैफिक एडवाइजरी जारी नहीं की गई। इस वजह से लोगों परेशानी हुई है।इस मामले को लेकर यातायात पुलिस ने सफाई दी है।
डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार ने बताया, “एंबुलेंस के बारे में जानकारी होने पर यातायातकर्मियों ने आगे का रास्ता दिखाया। एंबुलेंस में कोई गंभीर मरीज नहीं था। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रास्ते पर अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई थी।”