डीएनडी पर सुबह से ही जाम लगना शुरू हो गया था। ऑफिस या अपने काम पर जाने वाले लोग घरों से निकले तो घंटों जाम में फंस गए। जिला प्रशासन ने नोएडा में 42 फीसद कोरोना मरीजों में संक्रमण का कारण दिल्ली को बताते हुए बार्डर को नहीं खोलने का निर्णय लिया था। सोमवार दोपहर के दिल्ली सरकार ने भी अपनी सीमा सील करने की घोषणा कर दी। जिससे जाम की स्थिति और बिगड़ गई और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा मौके पर पहुँच स्थिति को संभालने की कोशिश की गई।
उधर लोगों का कहना है कि पुलिस ने नोएडा से दिल्ली तो जाने दिया लेकिन अब वापस नोएडा नहीं आने दे रहे हैं। जबकि उनका घर नोएडा में है। जिन लोगों के पास वैध दस्तावेज़ हैं, उनको भी घंटों जाम में जूझना पड़ रहा है। नोएडा पुलिस दिल्ली जाने-आने वालों की सख्त जांच कर रही है। सिर्फ पास वालों को ही जाने दिया जा रहा है। जांच के चलते दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर कई किलोमीटर जाम लगा हुआ है।