scriptटमाटर की कीमतों में उछाल जारी, नोएडा में बिक रहा 80 से 100 रुपये किलो | Tomato prices are touching heights in Noida price reached rs100 per kg | Patrika News
नोएडा

टमाटर की कीमतों में उछाल जारी, नोएडा में बिक रहा 80 से 100 रुपये किलो

सब्जियों में टमाटर एक ऐसी सब्जी है, जिसका हर चीज में इस्तेमाल किया जा सकता है। आम आदमी को सबसे ज्यादा टमाटर के बढ़ते दाम दुख दे रहे हैं क्योंकि टमाटर 80 से 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।

नोएडाDec 08, 2021 / 01:47 pm

Nitish Pandey

tomato.jpg
नोएडा. लगातार बढ़ती महंगाई ने आम लोगों के किचन का बजट बिगाड़ दिया है। स्थिति ये है कि अब लोगों के किचन से टमाटर गायब होने लगे है। नोएडा और एनसीआर के कई इलाकों में टमाटर 80 से 100 प्रतिकिलो बिक रहा है। कुछ जगह तो टमाटर की कीमत 100 के पार भी पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें

चुनाव से पहले दूधिया रोशनी के जगमग होंगे गांव, मंजूर हुए करोड़ों रुपये

आम आदमी की थाली से गायब हो रहा है टमाटर

सब्जियों में टमाटर एक ऐसी सब्जी है, जिसका हर चीज में इस्तेमाल किया जा सकता है। आम आदमी को सबसे ज्यादा टमाटर के बढ़ते दाम दुख दे रहे हैं क्योंकि टमाटर 80 से 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, जिसकी वजह से टमाटर आम आदमी के बजट से बाहर होता चला जा रहा है। शायद यही वजह है कि आम आदमी के किचन से अब धीरे-धीरे टमाटर गायब होने लगे है, क्योंकि टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। इस महंगाई की मार में टमाटर को खरीदना आम जनता के बस के बाहर हो चुका है।
कम हो रही है टमाटर की सप्लाई

सब्जी विक्रेता राम विलास ने बताया कि टमाटर के अलावा अन्य सब्जियों के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। टमाटर की सप्लाई मंडी में कम हो रही है। यही वजह है कि इस समय इसके दाम आसमान पर पहुंच गए हैं।
कम पैदावार और ज्यादा मांग की वजह से बढ़े भाव

गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में बाढ़ के कारण टमाटर की फसल खराब हो गई है। जिस वजह से टमाटर की कीमत आसमान छूने लगी है। दूसरे राज्यों में कम पैदावार और ज्यादा मांग की वजह से टमाटर के भाव बढ़े हैं। इसके साथ ही महंगे ट्रांसपोर्टेशन ने भी टमाटर की कीमतों को बढ़ा दिया है।

Hindi News / Noida / टमाटर की कीमतों में उछाल जारी, नोएडा में बिक रहा 80 से 100 रुपये किलो

ट्रेंडिंग वीडियो