scriptBIG NEWS: Today’s Petrol-Diesel Price में बढ़ोतरी जारी, इतने दिनों में 4.50 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल | today Petrol Diesel price 1 october | Patrika News
नोएडा

BIG NEWS: Today’s Petrol-Diesel Price में बढ़ोतरी जारी, इतने दिनों में 4.50 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल

Highlights
. पेट्रोल व डीजल के दाम में बढ़ोतरी जारी. यूपी समेत चारों महानगरों में हुआ इजाफा. अभी राहत मिलने के आसार नहीं

नोएडाOct 01, 2019 / 11:23 am

virendra sharma

petrolpump.jpeg
नोएडा. अक्टूबर (October) माह के पहले दिन भी पेट्रोल (Petrol) व डीजल (Diesel) की बढ़ती कीमतों से लोगों को राहत नहीं मिली है। एक अक्टूबर को भी पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है। मंगलवार को तेल कंपनियों की तरफ से पेट्रोल की कीमत मेंं 10 पैसे और डीजल के दाम में 11 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। 30 सितंबर (September) के बाद एक अक्टूबर (October) को लगातार कीमत बढ़ाई गई है।
नोएडा में बढ़ोतरी के बाद एक लीटर पेट्रोल 75.94 और डीजल 67.76 रुपये बेचा जा रहा है। इसके अलावा दिल्ली समेत चारों महानगरों में भी पेट्रोल व डीजल की कीमतों में इजाफा किया गया है। दिल्ली में 19 पैसे की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल 74.61 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। वहीं, कोलकाता व मुंबई में पेट्रोल के दाम में 13 पैसे का इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद कोलकाता में पेट्रोल 77.23 और मुंबई मेंं 80.21 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा हैं। इसके अलावा चेन्नई में 14 पैसे के इजाफा के साथ 77.50 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में डीजल के दाम में इजाफा किया गया है। दिल्ली में 16 पैसे प्रति लीटर के इजाफा के साथ डीजल 67.49 रुपये प्रति लीटर हो गया हैं। इसके अलावा कोलकाता में 10 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 69.85 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 12 रुपये प्रति लीटर के साथ डीजल 70.76 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 11 पैसे प्रति की बढ़ोतरी के बाद 71.30 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है।
VAT लागू होने के बाद लोगों की जेब हो रही ढीली

NOIDA में मंगलवार को Petrol 75.94 रुपये प्रति लीटर और Diesel 67.56 प्रति लीटर बेचा जा रहा है। योगी सरकार की तरफ से अगस्त माह में VAT में बढ़ोतरी की गई थी। जिसके बाद यूपी में डीजल व पेट्रोल महंगा हो गया है। नोएडा में 19 अगस्त को पेट्रोल 71.44 रुपये और डीजल की कीमत 64.47 रुपये प्रति लीटर थी। 19 अगस्त से एक अक्टूबर तक पेट्रोल के दाम में 4.50 रुपये और डीजल की कीमत में 3.29 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है।

Hindi News / Noida / BIG NEWS: Today’s Petrol-Diesel Price में बढ़ोतरी जारी, इतने दिनों में 4.50 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल

ट्रेंडिंग वीडियो