यह भी पढ़ें- मोदी सरकार की नई परिवहन नीति का इस हिन्दूवादी दल ने विरोधकर उड़ाई नींद
सोना टूटने पर कारोबारियों का कहना है कि भावों में उछाल से ग्राहक गायब हो गए थे, फिलहाल रेट में मामली कमी तो आई है, लेकिन इसका व्यापार पर खास असर नहीं दिख रहा है। लोग अब भी सराफा बाजार से दूरी बनाए हुए हैं। सोने और चांदी की कीमत में इस वर्ष आई तेज चाल की वजह से खरीदार बाजार से नदारद हो गए हैं। अब देखना ये होगा कि त्योहारी सीजन में सोना क्या गुल खिलाता है। यह तो आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन, वैश्विक अनिश्चित्ता और मंदी की वजह से अब भी सोने में कास नरमी के आसार नहीं है। अब वैवाहिक सीजन से ही थोड़ी आस बची है। देखना है कि लोग नया सोना खरीदते हैं या अदला बदली पर जोर देते हैं।