बीच में कोई आता तो मारा जाता संदिग्ध आतंकी ने सुरक्षा एजेंसियों को बताया कि लोन वुल्फ आक्रमण कला में एक व्यक्ति को कई लोगों को बंदूक और चाकू से मारने की ट्रेनिंग दी जाती है। उसने एजेंसियों को बताया कि भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा की हत्या की योजना बनाई थी। कोई भी उसे बचाने के लिए सामने आता वह मारा जाता।
यह भी पढ़े –
सरकारी छात्रों की ड्रेस का आया पैसा, बैंकों ने अपने लोन में काट ली किस्त गुरुवार तक मिलेगी फोरेंसिक रिपोर्ट सैफुल्ला से जो मोबाइल फोन एटीएस ने बरामद किया था उसे फोरेंसिक लैब भेजा गया है। उसकी रिपोर्ट गुरुवार को मिलेगी। तब एटीएस मोबाइल से निकाले गए डाटा को सैफुल्ला के सामने रखकर पूछताछ करेगी।
अमेरिका में भी हो चुकी ऐसे मास किलिंग लोन वुल्फ आक्रमण कला का इस्तेमाल सबसे पहले अमेरिका में सन 1976 में किया गया था जिसमें बंदूक के दम पर 154 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था। इस कला में इंसान को यह सिखाया जाता है कि जब वह हमला करता है और सामने से उसपर उसी फोर्स से हमला होता है तो उससे बचते हुए वहां मौजूद सभी लोगों को मौत के घाट कैसे उतारना है।