एसटीएफ की गिरफ्त में खड़ा सोनू उर्फ कपूर सिंह उर्फ अंधा को नोएडा की सेक्टर 94 स्थित मोर्चरी के पास गोलचक्कर से गिरफ्तार किया गया है। यूपी एसटीएफ के डीएसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि 29 अक्टूबर को विभूति खंड क्षेत्र में बैंक ऑफ इंडिया के पास गैस एजेंसी के कैशियर को गोली मारकर बैग लूटकर सोनू अपने एक साथी अजित उर्फ अन्नू के साथ मोटरसाइकिल बैठकर भाग गया था।
इस मामले की जांच करने के दौरान एसटीएफ ने इस हत्याकांड में शामिल 25 हज़ार के इनामी सुंदर बावरिया और 50 हज़ार के इनामी अनूप सिंह उर्फ अनु को गिरफ्तार किया था। उन दोनों से पूछताछ के दौरान इस हत्याकांड में शामिल सोनू के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिली थी। इसके बाद सोनू पर 50 हज़ार का इनाम घोषित किया गया था। डीएसपी ने बताया की सोनू बावरिया जाति का है उसके कोतवाली 30 लाइन में एनडीपीएस एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है, टीम को उसके पास से ढाई किलो गांजा, एक कार और एक मोबाइल बरामद हुआ है।
दो साल पहले लखनऊ में एक गैस एजेंसी के कैशियर से 10 लाख की लूट करने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में फरार चल रहे घुमंतू जाति के 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को नोएडा एसटीएफ ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने ढाई किलो गांजा, एक कार और एक फोन बरामद किया है। एसटीएफ पहले भी इस घटना में शामिल 50 हजार और 25 हजार रुपये के दो ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।