scriptVIDEO: झांसी एनकाउंटर के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन | SP workers protest against Jhansi encounter | Patrika News
नोएडा

VIDEO: झांसी एनकाउंटर के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

Highlights

झांसी एनकाउंटर के विरोध नें प्रदर्शन
सपा के कई कार्यकर्ताओं ने किया कैंडल मार्च

नोएडाOct 12, 2019 / 04:15 pm

Ashutosh Pathak

screenshot_from_2019-10-12_16-01-34.jpeg
नोएडा। झांसी में पुष्पेन्द्र यादव एनकाउंटर मामले में नोएडा में भी विरोध शुरू हो गया है। सैक्टर 122 के कम्यूनिटी सेंटर यह कैंडल मार्च शहर के प्रमुख मार्ग से होते हुए नोएडा सेक्टर 121 पर्थला चौक पर आकर समाप्त हुआ। जहां सभी ने पुष्पेन्द्र यादव के चित्र के सामने कैंडल रखकर उनको श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सपा के भी तमाम कार्यकर्ता मौदूद रहे।
ये भी पढ़ें: Baghpat: गैंगरेप मामले में पीड़ि‍तों ने की यह शिकायत को एएसपी हुए कोतवाली प्रभारी से नाराज

नोएडा के जिम ट्रेनर जितेंदर यादव ने अपने बारे में बताते हुए कहा कि 3 फरवरी 2018 की रात में नोएडा के सेक्टर 122 के पास पुलिस ने एक फेक एनकाउंटर में उसे गोली मारी थी और आज तक न्याय की इंतजार कर रहे है। जितेंदर यादव का कहना है की पिछले दो साल से में झेल रहा हूं। 5 अक्तूबर को पुष्पेंद्र यादव को फर्जी एनकाउंटर हुआ उसका दुख है। ये फर्जी एंकाउंटर बंद होना चाहिए।

Hindi News / Noida / VIDEO: झांसी एनकाउंटर के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो