ये भी पढ़ें:
Baghpat: गैंगरेप मामले में पीड़ितों ने की यह शिकायत को एएसपी हुए कोतवाली प्रभारी से नाराज नोएडा के जिम ट्रेनर जितेंदर यादव ने अपने बारे में बताते हुए कहा कि 3 फरवरी 2018 की रात में नोएडा के सेक्टर 122 के पास पुलिस ने एक फेक एनकाउंटर में उसे गोली मारी थी और आज तक न्याय की इंतजार कर रहे है। जितेंदर यादव का कहना है की पिछले दो साल से में झेल रहा हूं। 5 अक्तूबर को पुष्पेंद्र यादव को फर्जी एनकाउंटर हुआ उसका दुख है। ये फर्जी एंकाउंटर बंद होना चाहिए।