scriptशिल्पोत्सव का आगाज आज, देशभर के सुप्रसिद्ध कलाकार देंगे प्रस्तुति, देखें वीडियो- | Silpotsav inaugaration by minister Rita Bahuguna Joshi today | Patrika News
नोएडा

शिल्पोत्सव का आगाज आज, देशभर के सुप्रसिद्ध कलाकार देंगे प्रस्तुति, देखें वीडियो-

प्रदेश की पयर्टन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी करेंगी संस्कृति एवं हस्तशिल्प थीम पर आधारित शिल्पोत्सव का उद्घाटन

नोएडाOct 26, 2018 / 09:20 am

lokesh verma

noida

शिल्पोत्सव का आगाज आज, देशभर के सुप्रसिद्ध कलाकार देंगे प्रस्तुति

नोएडा. प्रदेश के शो विंडो कहे जाने वाले नोएडा में शिल्पकारों का मेला लगने जा रहा है। शिल्पोत्सव 2018 का आगाज आज होगा और इसका समापन 4 नवंबर को होगा। इस बार शिल्पोत्सव का थीम संस्कृति एवं हस्तशिल्प है। मेले में देश-विदेश के करीब 300 शिल्पी अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर सकेंगे। इसके अलावा 100 व्यवसायिक स्टॉल भी लगाए जाएंगे। मेले का उद्घाटन उत्तर प्रदेश की पयर्टन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री डाॅक्टर महेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे।
दरोगा की पिटाई का मामला: महिला ने ब्लड सैंपल देने से किया इनकार, पुलिस की उलझन बढ़ी

क्राफ्ट मेला समिति की सचिव अंजू चौधरी ने पत्रकारवार्ता में बताया कि शिल्पोत्सव में उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक, जम्मू कश्मीर, बिहार, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, पंजाब, हरियाणा के अलावा कई अन्य प्रदेशों के शिल्पी अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा चीन, थाईलैंड व बंग्लादेश के शिल्पियों की कला की झलक यहा देखने को मिलेगी।
एक के बाद एक मुकदमा दर्ज होने से तिलमिलाए आजम खान का दर्द आया बाहर, फिर कह दी ऐसी बात

शिल्पोत्सव में बच्चों के लिए मनोरंजन के अलावा खाने-पीने के फूड स्टॉल लगाए जाएंगे। इसमें राजस्थानी, पंजाबी, चायनीज, नार्थ इंडिया के अलावा मनोरंजन में टॉय ट्रेन, कोलंबस राइड आदि भी रहेंगे। नोएडा स्टेडियम में शिल्पोत्सव 10 दिन का आयोजन के अंतर्गत स्थानीय स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए इंटर स्कूल फॉक डांस कंपटीशन शाम 5:00 बजे से 6:00 बजे तक चलेगा। उसके बाद 7:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक सुप्रसिद्ध कलाकारों जैसे संजीवनी, शान, साधना सरगम, राकेश मोहनी, गीतांजलि शर्मा द्वारा कत्थक नृत्य, अशोक मस्ती का पंजाबी पॉप मूंगफली बैंड तथा अहसान कुरैशी, दिनेश रघुवंशी, सपना सोनी द्वारा कवि सम्मेलन, ब्रज की होली, चरकुला नृत्य, निजामी ब्रदर्स द्वारा कव्वाली कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव का टिकट 20 रुपये रखा गया है। इसमें 3 वर्ष तक के बच्चों, विकलांग और वृद्धजनों का प्रवेश नि:शुल्क होगा। सीनियर सिटीजन के लिए बैटरी 40 गोल्फ कार्ट तथा शटल सर्विस उपलब्ध होगी।

Hindi News / Noida / शिल्पोत्सव का आगाज आज, देशभर के सुप्रसिद्ध कलाकार देंगे प्रस्तुति, देखें वीडियो-

ट्रेंडिंग वीडियो