श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी ने सारा आरोप नोएडा के सांसद महेश शर्मा पर लगाया। कहा सब कुछ महेश शर्मा का ही किया धरा हुआ है। श्रीकांत की पत्नी ने कहा, ‘आखिर मेरे पति को किस जुर्म में ले जाकर बैठाया हुआ है? लोग हमारे साथ बुरा कर रहे हैं। अब हमारे काम कौन लोग आ रहे हैं जो पड़ोसी हैं हमारे। एक इंसान का कैरेक्टर और उसका नेचर सबसे अच्छे से कौन बता सकता है सिर्फ उसके पड़ोसी बता सकते हैं। वह महिला हमारे टावर से दूर रहती है, वह क्या जाने। मेरे पड़ोसियों और ऊपर नीचे वालों से पूछना चाहिए।
यह भी पढ़े –
लखनऊ-कानपुर आना जाना हो जाएगा आसान, चलेगी Rapid Rail, प्रपोजल तैयार सोसायटी के लोगों को सता रहा डर सोसायटी के लोगों का कहना है, ‘एक समय के बाद पुलिस सुरक्षा भी हट जाएगी, लेकिन श्रीकांत के परिवार व रेजिडेंट्स के बीच में आई दूरियों की भरपाई नहीं हो पाएगी। साथ ही रेजिडेंट्स में हमेशा यह डर बना रहेगा कि त्यागी कहीं कुछ करा न दे। जीत तो हमारी हुई लेकिन डर का यह साया लंबे समय तक हमें परेशान करेगा। बच्चों को लेकर चिंता सता रही है।