नोएडा

श्रीकांत त्यागी हाजिर हो! 25 हजार के इनामी भगौड़े ने सूरजपुर कोर्ट में सरेंडर की लगाई एप्लीकेशन

Shrikant Tyagi News: श्रीकांत त्यागी ने सूरजपुर कोर्ट में सरेंडर करने का आवेदन दिया है। किसी भी वक्त कोर्ट में पहुंच सकता है।

नोएडाAug 08, 2022 / 02:58 pm

Snigdha Singh

Shrikant Tyagi Give application for surrender in Surajpur court

महिला से बदसलूकी करने के मामले में गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी ने आत्मसमर्पण करने के लिए सूरजपुर के सीजेएम कोर्ट में सरेंडर के लिए एप्लीकेशन लगाई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक त्यागी किसी भी वक्त कोर्ट में आत्मसमर्पण कर सकता है। कोर्ट के आस-पास बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद है। ऐसी जानकारी मिल रही है कि गालीबाज श्रीकांत त्यागी पश्चिम यूपी के मुजफ्फरनगर हरिद्वार के बीच किसी स्थान पर छिपा हुआ है।
गौरतलब है कि भगौड़े त्यागी की प्रॉपर्टी पर सुबह से सरकारी हथौड़ा और बुलडोजर चल रहे है। उसके भंगेल स्थित दुकानों और कटरे पर जीएसटी के साथ साथ कुर्की और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। ये भी बताया जा रहा है कि साल 2020 तक किस आधार पर उसे सरकारी गनर और सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। इसकी भी जांच शुरू की गई है। साथ ही त्यागी के नेताओं और अफसरों के साथ आपराधिक नेक्सेस के एंगेल को लेकर भी सीएम कार्यालय से जांच करवाए जाने की जानकारी सूत्र दे रहे हैं।
यह भी पढ़े – बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी पर बड़ा एक्शन, बुलडोजर से ढहाया जा रहा अवैध निर्माण, मिली लोकेशन

चला बुलडोजर

बताते चलें भगौड़े श्रीकांत त्यागी पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम रख दिया है। तलाश के लिए नोएडा, लखनऊ, दिल्ली और उत्तराखंड में करीब 40 टीमें लगाई गई हैं। इसको लेकर प्रदेश सरकार ने कड़ी कार्रवाई के तौर पर बुलडोजर चलाया।सबसे पहले श्रीकांत त्यागी के घर के बाहर बालकनी के अवैध निर्माण को ढहाया गया। फिर छत में जो शेड बनाया गया है उस पर भी हथौड़ा चला।
यह भी पढ़े – घर से भाग जाती थी बेटी इसलिए पड़ोसियों के ताने से तंग होकर मां ने ही कर दी हत्या

Hindi News / Noida / श्रीकांत त्यागी हाजिर हो! 25 हजार के इनामी भगौड़े ने सूरजपुर कोर्ट में सरेंडर की लगाई एप्लीकेशन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.