गौरतलब है कि भगौड़े त्यागी की प्रॉपर्टी पर सुबह से सरकारी हथौड़ा और बुलडोजर चल रहे है। उसके भंगेल स्थित दुकानों और कटरे पर जीएसटी के साथ साथ कुर्की और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। ये भी बताया जा रहा है कि साल 2020 तक किस आधार पर उसे सरकारी गनर और सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। इसकी भी जांच शुरू की गई है। साथ ही त्यागी के नेताओं और अफसरों के साथ आपराधिक नेक्सेस के एंगेल को लेकर भी सीएम कार्यालय से जांच करवाए जाने की जानकारी सूत्र दे रहे हैं।
यह भी पढ़े –
बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी पर बड़ा एक्शन, बुलडोजर से ढहाया जा रहा अवैध निर्माण, मिली लोकेशन चला बुलडोजर बताते चलें भगौड़े श्रीकांत त्यागी पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम रख दिया है। तलाश के लिए नोएडा, लखनऊ, दिल्ली और उत्तराखंड में करीब 40 टीमें लगाई गई हैं। इसको लेकर प्रदेश सरकार ने कड़ी कार्रवाई के तौर पर बुलडोजर चलाया।सबसे पहले श्रीकांत त्यागी के घर के बाहर बालकनी के अवैध निर्माण को ढहाया गया। फिर छत में जो शेड बनाया गया है उस पर भी हथौड़ा चला।