यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का मंत्रिमंडल विस्तार जल्द, ये नाम हैं मंत्री पद की रेस में शामिल!
अब हमारी पार्टी का नाम ‘प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया’ होगा। आपको बात दे कि शिवपाल यादव इस समय जसवंतनगर सीट से सपा के विधायक है। सपा से अलग होने के कारणों का जिक्र करते हुए किसी का नाम लिए बगैर कहा कि वह हमेशा सपा में एकजुटता चाहते थे, लेकिन कुछ ‘चुगलखोरों और चापलूसों’ की वजह से उन्हें मजबूरन पार्टी से किनारा करना पड़ा।