scriptSawan 2018 : इस दिन से शुरु हो रहा सावन का महीना, 19 साल बाद बन रहा ये संयोग | sawan kab se hai 2018 date time news in hindi | Patrika News
नोएडा

Sawan 2018 : इस दिन से शुरु हो रहा सावन का महीना, 19 साल बाद बन रहा ये संयोग

इस बार सावन पूरे 30 दिनों तक रहेगा और यह संयोग 19 साल बाद पड़ रहा है।

नोएडाJul 03, 2018 / 04:59 pm

Rahul Chauhan

shiv

Shraavan 2018 : इस दिन से शुरु हो रहा सावन का महीना, 19 साल बाद बन रहा ये संयोग

नोएडा। भगवान शिव के भक्तों और हिंदुओं के लिए सावन के महीने का खास महत्व है। वहीं इस साल शिव की आराधना करने वाले लोगों के लिए सावन का महीना शुभ संयोग के साथ शुरु होगा। इसके साथ ही इस बार सावन पूरे 30 दिनों तक रहेगा और यह संयोग 19 साल बाद पड़ रहा है। यही कारण है कि इस बार सावन का महीना महत्वपूर्ण है।
यह भी पढ़ें

जानिए, 13 जुलाई को कितने बजे पड़ रहा साल का दूसरा ग्रहण

कब शुरु हो रहा सावन का महीना

सेक्टर-2 स्थित लाल मंदिर के पुजारी विनोद शास्त्री का कहना है कि इस बार सावन 28 जुलाई से शुरु हो रहा है। 30 जुलाई को सावन का पहला सोमवार पड़ेगा। जो कि काफी महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि इस बार सावन पूरे 30 दिन के लिए होगा। ये संयोग 19 साल बाद बन रहा है। सावन में चार सोमवार पड़ रहे हैं। इस दिन व्रत रखने वाले और शिवलिंग पर जल चढ़ाने वाले लोगों के घर सुख-समृद्धि आती है।
यह भी पढ़ें

13 जुलाई को पड़ेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, इन राशि के लोगों को होगा फायदा

हिन्दुओं के लिए खास है सावन का महीना

पंडित विनोद शास्त्री बताते हैं कि हिन्दू धर्म के लोगों के लिए सावन महीने का खास महत्व होता है। इस महीने में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से लोगों की इच्छाएं पूरी हो जाती हैं। साथ ही इस महीने के सोमवार को व्रत रखने वाले लोगों को मनोनुकूल जीवन साथी मिलता है।
यह भी पढ़ें

स्कूल खुलने के पहले दिन ही बच्चों से कराया एेसा काम, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप

सावन माह में व्रत और पूजन विधि

– सुबह जल्दी उठकर स्नान कर कर स्वच्छ कपड़े पहनें और पूजा स्थल की सफाई करें।

– आसपास यदि शिव का कोई मंदिर है तो वहां जाकर शिवलिंग पर जल व दूध अर्पित करें।
–सुबह और शाम कम से कम दो बार भगवान शंकर व मां पार्वती की अर्चना करें।

– ‘ऊं नम: शिवाय’ मंत्र का उच्चारण करें और भगवान शंकर को सुपारी, पंच अमृत, नारियल व बेल की पत्तियां अर्पित करें।

Hindi News / Noida / Sawan 2018 : इस दिन से शुरु हो रहा सावन का महीना, 19 साल बाद बन रहा ये संयोग

ट्रेंडिंग वीडियो