online satta King Videos- ऑनलाइन सट्टा किंग की ओर युवा खिलाडियों का बढ रहा रुझान इन्टरनेट पर खूब सर्च मामा के घर रहकर कर रहा था पढ़ाई
अमरोहा के डीडोली थाना क्षेत्र गांव सहसपुर निवासी इश्त्कार के छह बेटे और दो बेटियां हैं। चौथे नम्बर का जीशान पिछले दो साल से अपने मामा हाफिज मोबिन और यासीन के घर जो मुरादाबाद में मूंडापाण्डेय के गांव चमरौया में रहकर पढ़ाई कर रहा था। वो कक्षा पांच का छात्र था। गुरूवार शाम को वो अचानक गायब हो गया। परिजनों ने रातभर तलाशा लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। शुक्रवार को उसके मामा यासीन के नम्बर पर काल आई जिससें उसके मामा हाफिज मोबिन से Satta Number मांगा गया और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी।
Satta King Online-सट्टा किंग ऑनलाइन की ओर लोगों का बढ़ रहा रुझान, रोज इस टाइम से सर्च करना हो जाता है शुरु
पुलिस के हत्थे चढ़ा सट्टा किंग चतुरा, एक किलो स्मैक बरामद
पुलिस पर लापरवाही का आरोप परिजनों ने फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी और चक्कर की मिलक निवासी आमिर और मुर्सलीन को नामजद किया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की लेकिन छात्र का कोई सुराग नहीं लगा। जिस नम्बर से सट्टे की सुपारी मांगी गयी थी वो नम्बर चक्कर की मिलक के इमरान का था। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उसका मोबाइल गुम हो गया था। जिसकी रिसीविंग भी उसने पुलिस को दिखाई।इसी बीच शहर के मुगलपुरा थाने में रामगंगा नदी किनारे दोपहर में पुलिस को एक सिरकटी लाश मिलती है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सोमवार को परिजनों ने कपड़ों के आधार पर उसकी शिनाख्त जीशान के रूप में की। छात्र की इस तरह हुई मौत से परिवार में मातम छा गया। परिजनों के मुताबिक पुलिस ने अगर समय रहते कार्रवाई की होती तो शायद जीशान की जान बचाई जा सकती थी।
खुलासा उधर एसएसपी जे रविन्द्र गौड़ ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। हत्या के पीछे मृतक छात्र के मामा हाफिज की रंजिश भी हो सकती है। तंत्र क्रिया की भी बात सामने नहीं आई है। इसलिए पुलिस हर एंगल तलाश कर रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।