दरअसल, नोएडा में बहुत से लोग ऐसे हैं जो
sarkari naukri और UP Roadways की नौकरी की तलाश में ऑनलाइन Job सर्च कर रहे हैं। कई लोगों ने यूपीएसआरटीसी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के बाद आवदेन किया है। अगर आप भी यहां नौकरी करने के इच्छुक हैं तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है।
UPSRTC द्वारा Conductor Vacancy के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इतने पदों के लिए मांगे आवेदन बता दें कि यूपीएसआरटीसी ने कंडक्टर के कुल 333 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें से अनुसूचित जाति के 66, अनुसूचित जनजाति के 23, अन्य पिछड़ा वर्ग के 85 और सामान्य वर्ग के 159 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
ये है आखिरी तारीख इच्छुक एंव योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 6 अगस्त से 12 अगस्त 2018 तक चलेगी। साथ ही उम्मीदवार आखिरी तारीख यानी 12 अगस्त को शाम 5 बजे तक ही आवेदन कर सकते हैं। जारी हुए नोटिफिकेशन में बताया गया है कि समय पूर्ण होने के बाद कोई भी आवेदन मान्य नहीं होगा।
उम्मीदवार योग्य होना चाहिए UPSRTC द्वारा मांगे गए आवेदन के लिए उम्मीदवारों का न्यूनतम 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार ITT पास या A Level परीक्षा पास होना चाहिए।
ये है उम्र सीमा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष रखी गई है। इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सामान्य व OBC वर्ग के उम्मीदवारों को फीस के तौर पर 200 रुपये और अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
ऐसे करें आवेदन इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.upsrtc.com पर लॉगइन कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें वेबसाइट के Recruitment सेक्शन में जाकर UTTAR PRADESH ROAD TRANSPORT CORPORATION SAMVIDA CONDUCTOR RECRUITMENT APPLICATION लिंक पर क्लिक करना होगा। यहां आपके सामने आवेदन पत्र खुल जाएगा। जिसमें सभी जानकारी मुहैया करा के फीस जमा कर आवेदन किया जा सकता है।
जरूर करेंगे आवेदन नोएडा के रहने वाले नितिन शर्मा, राकेश कुमार समेत कई युवाओं का कहना है कि वह अभी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे हैं और नौकरी की तलाश भी है। यूपीएसआरटीसी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के बाद हमने इसके लिए आवेदन किया है।