खतौली थाने में विधायक के भाई से मारपीट का लगा था आरोप आपको बता दें कि गुरुवार शाम को मेरठ के सरधना से भाजपा विधायक संगीत सोम के भाई गौरव खतौली थाने पहुंचे थे। वह पड़ोस में हुए झगड़े के मामले में वहां गए थे। आरोप है कि वहां उनके साथ अभद्रता की गई। इस दौरान थाना प्रभारी द्वारा उनसे मारपीट करने के भी आरोप लगे। यह भी कहा गया कि थाना प्रभारी के साथ में कुछ और पुलिसकर्मियों ने भी उनसे मारपीट की है। इसके बाद भाजपाइयों ने थाने में जमकर हंगामा किया था। मामला पता चलते ही एसएसपी और सीओ भी थाने पहुंच गए थे। बताया तो यह भी गया कि मामला बढ़ता देख एसएसपी रात में ही विधायक संगीत सोम के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की थी। इसके बाद आरोपी थाना प्रभारी अंबिका प्रसाद को वहां से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया गया था। साथ ही सीओ राजीव सिंह को मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंप दी गई थी।
भाजपा आलकमान तक पहुंचा मामला बताया जा रहा है कि संगीत साेम के भाई से मारपीट का यह मामला अब लखनऊ तक पहुंच गया है। विधायक संगीत सोम ने इस मामले से भाजपा आलाकमान को भी अवगत कराया है। इसके बाद आशंका जताई जा रही है कि बाकी आरोपी पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जा सकती है। विधायक के भाई सागर सोम का कहना है कि मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कराई जाएगी। वहीं, सीओ ने कोतवाली की सीसीटीवी फुटेज लेकर जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि इसके बाद जल्द ही दो सिपाहियों पर गाज गिर सकती है।