साल के पहले दिन सभी लोग अपने अपने तरीके से न्यू र्इयर मनाने में जुटे हैं। एेसे में माॅल हो या मंदिर। आज के दिन लोग मंदिर में भी पहुंचेंगे। इसी को देखते हुए सेक्टर-40 स्थित सार्इं मंदिर समिति ने न्यू र्इयर के दिन यानी सोमवार को मंदिर में आने वाले भक्तों को प्रसाद देने की जगह पौधे देने का फैसला लिया। इसी के तहत सार्इं बाबा के दर्शन कर लौट रहे भक्तों को प्रसाद की जगह अलग अलग पौधे दिए गए।
सेक्टर-40 स्थित सार्इं मंदिर के एडमिन विजय कुमार ने बताया कि इन दिनों गंदी हवा आैर बढ़ते प्रदूषण से सभी शहरवासी परेशान हैं। एेसे में ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा घरों तक पौधे पहुंचाने से हवा को शुद्ध करने, सभी के स्वास्थ्य को सुगम बनाने आैर पर्यावरण को बचाए रखने के लिए मंदिर समिति पदाधिकारियों ने यह फैसला लिया। इस पर अमल करते हुए सुबह से शाम तक मंदिर में सार्इं बाबा के दर्शन करने आने वाले सभी भक्तों को प्रसाद की जगह अलग-अलग पौधे दिए गए। इनमें तुलसी से लेकर हवा को शुद्ध करने में अहम माने जाने वाले अन्य पौधे भी शामिल हैं।