वास्तु के मुताबिक घर में अग्नि का स्थान निश्चित किया गया है। ऐसे में स्थान में परिवर्तन किए जाने से शनि ग्रह बुरी तरह से प्रभावित होता है। जिसके चलते सफलता पर भी असर पड़ता है। शास्त्रों के मुताबिक जब तक घर में या ऑफिस में गर्म हवा फेंकने के उपकरण लगे हुए हैं, तब तक कर्ज लेने की स्थिति बनती रहती है। साथ ही परिवार के सदस्यों के बार-बार बीमार होने की वजह से सुरक्षित किया गया धन भी 3 से 4 महीने में अनावश्यक रूप से खर्च होने लगता है। परिवार में तनाव जैसी स्थिति खड़ी हो जाती है और इससे घर में अशांति रहने लगती है।
किस दिशा में लगाएं उपकरण वास्तु शास्त्र के मुताबिक गर्म हवा फेंकने वाले उपकरण या फिर लौह व अग्नि से संबंधित उपकरणों को रखे जाने का एक निश्चित स्थान माना गया है। अग्नि कोण की दिशा हमेशा दक्षिण पूर्व होनी चाहिए। क्योंकि अग्नि के संतुलन बनाए रखने के लिए यह दिशा सर्वोत्तम मानी गई है। अगर किसी वजह से दक्षिण पूर्व दिशा में अग्नि संबंधित उपकरण नहीं रख पा रहे हैं तो ईशान कोण में इसके लिए उपाय किए जाने की बेहद जरूरत है।
एक गिलास पानी से करें उपाय ज्योतिष बताते हैं कि यदि अग्नि दिशा में किसी तरह का गर्म हवा फेंकने वाला उपकरण नहीं लग पा रहा है तो इसके लिए ईशान कोण को शीतल करने के लिए उपाय करना चाहिए। ऐसा किए जाने से कमरे में अग्नि और जल का संतुलन सामान्य हो जाता है और ऐसी स्थिति में वास्तुदोष लगने की संभावना बेहद कम हो जाती है। अगर ईशान कोण में उपाय किए जाने की जरूरत है तो घर के या फिर कमरे के ईशान कोण में एक लौटे में पानी भरकर रखना चाहिए। यह लौटा पीली धातु का होना चाहिए। पानी रखने के साथ ही उसमें जमा पानी को रोजाना बदलने की भी जरूरत होती है।