scriptगलत दिशा में लगाया है हीटर या एसी तो शनि हो सकते हैं नाराज, व्यापार-नौकरी में झेलना पड़ सकता है नुकसान | room heater and ac should be placed according to vastu shastra | Patrika News
नोएडा

गलत दिशा में लगाया है हीटर या एसी तो शनि हो सकते हैं नाराज, व्यापार-नौकरी में झेलना पड़ सकता है नुकसान

Highlights:
-वास्तु के मुताबिक घर में अग्नि का स्थान निश्चित किया गया है
-दलत दिशा में एसी या हीटर लगा हो तो उसका उपाय करना जरूरी

नोएडाDec 17, 2020 / 02:53 pm

Rahul Chauhan

electric-heater.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क

नोएडा। अगर आपने भी अपने घर में गलत दिशा में हीटर या एयरकंडीशनर लगाया है तो आपको इसका बुरा परिणाम भुगतना पड़ सकता है। कारण, ज्योतिषों की मानें तो ऐसा करने से व्यक्ति को शनि ग्रह की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। वहीं अगर शनि नाराज हो गए तो व्यापार और नौकरी में भारी नुकसान की संभावना बढ़ आज के समय में सर्दियों और गर्मियों में हीटर व एसी महत्वपूर्ण वस्तु बन चुके हैं। लेकिन यदि इन्हें गलत दिशाओं में लगाया हुआ है तो यह अपना प्रभाव घर या ऑफिस में रहने वाले लोगों की कुंडली को प्रभावित करने के लिए भी डालते हैं। खास तौर पर हीटर को लगाने के स्थान को चुनने से पहले वास्तु का ख्याल जरूर रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें

भयंकर ठंड के लिए हो जाइए तैयार, इन शहरों में 2 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान

वास्तु के मुताबिक घर में अग्नि का स्थान निश्चित किया गया है। ऐसे में स्थान में परिवर्तन किए जाने से शनि ग्रह बुरी तरह से प्रभावित होता है। जिसके चलते सफलता पर भी असर पड़ता है। शास्त्रों के मुताबिक जब तक घर में या ऑफिस में गर्म हवा फेंकने के उपकरण लगे हुए हैं, तब तक कर्ज लेने की स्थिति बनती रहती है। साथ ही परिवार के सदस्यों के बार-बार बीमार होने की वजह से सुरक्षित किया गया धन भी 3 से 4 महीने में अनावश्यक रूप से खर्च होने लगता है। परिवार में तनाव जैसी स्थिति खड़ी हो जाती है और इससे घर में अशांति रहने लगती है।
किस दिशा में लगाएं उपकरण

वास्तु शास्त्र के मुताबिक गर्म हवा फेंकने वाले उपकरण या फिर लौह व अग्नि से संबंधित उपकरणों को रखे जाने का एक निश्चित स्थान माना गया है। अग्नि कोण की दिशा हमेशा दक्षिण पूर्व होनी चाहिए। क्योंकि अग्नि के संतुलन बनाए रखने के लिए यह दिशा सर्वोत्तम मानी गई है। अगर किसी वजह से दक्षिण पूर्व दिशा में अग्नि संबंधित उपकरण नहीं रख पा रहे हैं तो ईशान कोण में इसके लिए उपाय किए जाने की बेहद जरूरत है।
यह भी पढ़ें

इस 150 साल पुरानी देसी मिठाई के अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर बिल क्लिंटन तक फैन

एक गिलास पानी से करें उपाय

ज्योतिष बताते हैं कि यदि अग्नि दिशा में किसी तरह का गर्म हवा फेंकने वाला उपकरण नहीं लग पा रहा है तो इसके लिए ईशान कोण को शीतल करने के लिए उपाय करना चाहिए। ऐसा किए जाने से कमरे में अग्नि और जल का संतुलन सामान्य हो जाता है और ऐसी स्थिति में वास्तुदोष लगने की संभावना बेहद कम हो जाती है। अगर ईशान कोण में उपाय किए जाने की जरूरत है तो घर के या फिर कमरे के ईशान कोण में एक लौटे में पानी भरकर रखना चाहिए। यह लौटा पीली धातु का होना चाहिए। पानी रखने के साथ ही उसमें जमा पानी को रोजाना बदलने की भी जरूरत होती है।

Hindi News / Noida / गलत दिशा में लगाया है हीटर या एसी तो शनि हो सकते हैं नाराज, व्यापार-नौकरी में झेलना पड़ सकता है नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो