scriptRaksha Bandhan 2018 MP3 Songs : रक्षा बंधन के गाने सर्च कर रहे नोएडा के युवा, ये हैं Top 10 Songs | Raksha Bandhan 2018: Search top 10 Raksha Bandhan songs on youtube | Patrika News
नोएडा

Raksha Bandhan 2018 MP3 Songs : रक्षा बंधन के गाने सर्च कर रहे नोएडा के युवा, ये हैं Top 10 Songs

Raksha Bandhan 2018 MP3 Songs Download करने के लिए नोएडा व गाजियाबाद के लोग Google और Youtube पर कर रहे हैं सर्च

नोएडाAug 23, 2018 / 04:01 pm

sharad asthana

Raksha bandhan

Raksha Bandhan Song 2018: रक्षा बंधन के गाने सर्च कर रहे नोएडा के युवा, ये हैं Top 10 Songs

नोएडा। इस साल 2018 में भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षा बंधन का त्‍योहार 26 अगस्‍त को मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई उनकी रक्षा का वचन देते हैं। कई बहनों ने तो दूर रहने वाले अपने भाइयों को राखी पोस्‍ट भी कर दी हैं। इसके अलावा नोएडा व गाजियाबाद के लोग Google और Youtube पर raksha bandhan songs download करने के लिए सर्च कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Raksha Bandhan 2018: रक्षा बंधन पर इस समय से शुरू हो जाएगा राहु काल, इससे पहले ही बांध लें राखी

गूगल पर सर्च कर रहे हैं गाने

गाजियाबाद में रहने वाली म्‍यूजिक टीचर प्रतिभा सक्‍सेना का कहना है क‍ि उन्‍होंने अपने भाइयों के लिए राखी खरीद ली है। वे यहीं बुलंदशहर में रहते हैं। वह उस दिन वहां जाकर अपने भाइयों को राखी बांधेंगी। उन्‍होंने यह भी कहा कि उनके कई स्‍टूडेंट्स ने उनसे रक्षा बंधन के गानों के बारे में भी पूछा था। उनके शिष्‍यों ने भी गूगल पर जाकर गानों को सर्च किया था तो उन्‍हें gaana.com पर गाने गिल गए थे।
यह भी पढ़ें

Raksha Bandhan 2018: रक्षा बंधन पर यह है भद्रा काल का समय, इस दौरान नहीं बांधें राखी

‘भइया मेरे राखी के बंधन को निभाना’ है सबसे ज्‍यादा पसंद

रक्षा बंधन के टॉप 10 गानों की बात की जाए तो उनके अनुसार, सबसे ऊपर छोटी बहन फिल्‍म का गाना सबसे ऊपर आता है। 1959 में बनी छोटी बहन का गाना ‘भइया मेरे राखी के बंधन को निभाना’ उन्‍हें सबसे अच्‍छा लगता है। इसके बाद बाकी गानों का नंबर आता है।
यह भी पढ़ें

Raksha bandhan 2018: भाई की कलाई पर राखी बांधने से पहले कर लें ये काम,बदल जाएगा जीवन

Top 10 Songs

1. भइया मेरे राखी के बंधन को निभाना, छोटी बहन को न भुलाना (छोटी बहन)

2. फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है (हरे रामा, हरे कृष्णा )
3. मेरी प्यारी बहनिया बनेगी दुल्हनिया, सज आएंगे दूल्‍हे राजा (सच्चा-झूठा)
4. बहना ने भाई की कलाई से प्‍यार बांधा है, प्यार के दो तार से संसार बांधा है (रेशम की डोरी)
5. नहीं मैं नहीं देख सकता तूझे रोते हुए (मजबूर)
6. बहना ओ बहना, तेरी डोली मैं सजाऊंगा (अदालत)

7. मेरे भैया, मेरे चंदा, मेरे अनमोल रतन (काजल)

8. ये राखी बंधन है ऐसा (बेईमान)

9. इसे समझो न रेशम का तार भैया, मेरी राखी का मतलब है प्यार भैया (तिरंगा)
10. हम बहनों के लिए मेरे भैया (अंजाना)

यह भी पढ़ें

Raksha bandhan 2018: बॉलीवुड गानों के बिना अधूरा है रक्षाबंधंन, क्या आपने भी इन गानों को खूब सुना है

इसके अलावा और भी कई गाने हैं, जो इस त्‍योहार पर लोगों के द्वारा पसंद किए जाते हैं।

Hindi News / Noida / Raksha Bandhan 2018 MP3 Songs : रक्षा बंधन के गाने सर्च कर रहे नोएडा के युवा, ये हैं Top 10 Songs

ट्रेंडिंग वीडियो