scriptनोएडा में देखा गया अजगर, फारेस्ट विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू | Python seen in Noida, forest department team rescued it | Patrika News
नोएडा

नोएडा में देखा गया अजगर, फारेस्ट विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

NOIDA मे एक विशालकाय अजगर देखा गया है। अजगर की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू किया और जंगल में छोड़ दिया है। 

नोएडाSep 17, 2024 / 04:07 pm

Nishant Kumar

NOIDA के ऊंचा गांव में विशालकाय अजगर देखा गया। अजगर को देखते ही गांव वालों ने तत्परता और सूझबूझ दिखाते हुए वन विभाग को सूचना दी। अजगर के देखे जाने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गयी। 

टीम ने किया रेस्क्यू 

वन विभाग को जैसे ही अजगर देखे जाने की सूचना मिली टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंच गयी। वन विभाग की टीम ने अजगर को किया और जंगल में छोड़ दिया। ये अजगर देखने में काफी लम्बा दिखाई दे रहा है। 
यह भी पढ़ें

वाराणसी में सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा 2014 के बाद बदला है भारत

डीएफओ ने क्या कहा?

नोएडा डीएफओ प्रमोद कुमार ने कहा कि हमे ऊंचा गांव में अजगर के देखे जाने की सुचना मिली। सुचना मिलते ही हम वहां गए। अजगर को रेस्क्यू किया और जंगल में छोड़ दिया। ये इलाका अजगर का हैबिटैट रहा है ये कहना मुस्खिल है कि यहां कैसे अजगर आ गया। 

Hindi News / Noida / नोएडा में देखा गया अजगर, फारेस्ट विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

ट्रेंडिंग वीडियो